तोड़ रहे थे तेंदूपत्ता, अचानक सामने आए 4 बाघ, घबराकर पेड़ पर चढ़े25 May 2020, 10:511 / 5मध्य प्रदेश के जंगलों में एक अनोखा और डरा देने वाला वाकया देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी वन क्षेत्र के बोचरो चींटीमार गांव के लोग रविवार को सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे. तभी ग्रामीणों ने सामने से बाघों को आते देखा जिनकी संख्या चार थी.2 / 5जंगल में आराम से तेंदूपत्ता तोड़ रहे गांव वालों ने बाघों को अपनी तरफ आता देख कुछ ग्रामीण तो भाग खड़े हुए तो कुछ जान बचाने पेड़ पर चढ़ गए.3 / 5चारों बाघ लगभग 45 मिनट तक वहीं जमे रहे. कभी वह इस पेड़ के नीचे आते तो कभी उस पेड़ के नीचे आते. उधर पेड़ पर बैठे गांव वालों की सांसेंं अटकी हुई थीं. पेड़ पर चढ़े कुछ ग्रामीणों ने ऊपर से ही बाघ के वीडियो बना लिए.4 / 5इस बात की ख़बर जैसे ही वन विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया. वन विभाग के अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचे. यह क्षेत्र संजय टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है और आए दिन ग्रामीणों का सामना बाघ से होने की ख़बरें आती रहती हैं. लेकिन एक साथ चार बाघों से गांव वालों का सामना पहली बार हुआ. 5 / 5वन विभाग के अमले ने हाथियों की मदद से बाघों को सुरक्षित जंगल की तरफ भेज दिया गया. उसके बाद ग्रामीणों को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा गया और उन्हें घर तक भेजा गया.