https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

कोरोना वायरस के बीच फ्लोरिडा महिला प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट पर बारिश का कहर

by

फ्लोरिडा में महिला प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट का आखिरी दिन का खेल भारी बारिश के कारण नहीं हो पाया। इस टूर्नामेंट में डब्ल्यूटीए में खेलने वाली कई खिलाड़ी भाग ले रही थी। टूर्नामेंट के निदेशक स्टीफन अमृतराल ने कहा, ''यह निराशाजनक है, लेकिन हमारी टीम टेनिस और विश्व भर में खेलों की वापसी में योगदान देकर उत्साहित है।''

उन्होंने कहा, ''हम जो कर रहे थे, उसमें विश्व भर के लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई।'' वेस्ट पाम बीच क्षेत्र में भारी बारिश के कारण डेनिली कोलिन्स और अजला टोमलजानोविच के बीच मैच नहीं हो पाया। 

आखिर नहीं मिल सकीं बलबीर सीनियर की अनमोल धरोहरें, SAI को 1985 में दी थी

इसके विजेता को रविवार को यूटीआर प्रो मैच सीरीज फाइनल में एलिसन रिस्के से भिड़ना था। विश्व में 19वीं रैंकिंग की रिस्के प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी थी। बता दें कि चीन के वुहान से आए इस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस भयानक रूप ले चुका है और इसकी वजह से लगभग सभी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं।

कोरोना के कारण एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के तीन इवेंट प्रभावित हुए हैं- जिसमें इंडोनेशिया ओपन,  जूनियर और पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट शामिल हैं। इसके अलावा यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन को भी रद्द किया जा चुका है।

ओलंपिक में भारत को फिर नई ऊंचाइयों को छूते देखना चाहते थे बलबीर सीनियर

बीडब्ल्यूएफ ने इससे पहले 17 मार्च से 22 मार्च तक होने वाले स्विस सुपर 300, 24 से 29 मार्च तक होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500, 31 मार्च से पांच अप्रैल तक होने वाले मलेशिया ओपन सुपर 750, सात से 12 मार्च तक चलने वाले सिंगापुर ओपन सुपर 500 और 21 से 26 अप्रैल तक होने वाले बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया था।