दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 635 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार
by हिन्दुस्तान,नई दिल्लीदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक सप्ताह से लगातार बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में 635 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही यहां पर कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 14 हजार को पार कर गई। दिल्ली में अबतक 14053 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है और अब तक इस महामारी की चपेट में आकर 276 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
सोमवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अभी तक 6771 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो कर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 7006 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि फिलहाल 2053 मरीज कोविड हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। वहीं 483 संक्रमित कोविड केयर सेंटर्स में हैं और 116 कोरोना मरीजों को कोविड हेल्थ सेंटर्स में रखा गया है। सबसे ज्यादा 3421 कोविड-19 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में हैं।
'कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो निपटने के लिए हम तैयार'
इससे पहले सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो उनकी सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन के चौथे चरण में कई सारी रियायतें देने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने के बाद से कोविड-19 के करीब 3,500 मामले सामने आए हैं। केंद्र ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 25 मई को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी और 18 मई को इसका चौथा चरण शुरू हो गया था।
'निजी अस्पताल 20 प्रतिशत सीट कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखें'
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 मरीजों के लिए 4,500 बेड हैं और इनमें से केवल 2,000 भरे हुए हैं।' उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए सोमवार से निजी अस्पतालों में 2,000 नए बेड उपलब्ध होंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम जिनके पास 50 बेड या उससे अधिक की क्षमता है उन्हें निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस मरीजों के लिए कुल बेड क्षमता में से 20 प्रतिशत आरक्षित रखें।