बिना मास्क घर के बाहर खड़े एक्टर को मारने दौड़ा पड़ोसी, फिर उनके मुंह पर छींका, वीडियो वायरल

by

मुंबई: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। सरकार लगातार लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रही है। वहीं मुंबई में बॉलीवुड एक्टर वीर दास के साथ उनके घर के पास एक अजीबोगरीब वाक्या हुआ, जहां मास्क नहीं पहने की वजह से उनका पड़ोसी उनसे भिड़ गया। इस दौरान पड़ोसी ने उनके साथ बदसलुकी की। काफी देर हंगामा होने के बाद आसपास के लोगों ने मामला शांत करवाया। वहीं वीर दास ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो रहा है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xvirdas2-1590400449.jpg.pagespeed.ic.RWXlj9cM1I.jpg

मास्क उतारकर पड़ोसी ने छींका

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीर दास अपने घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान वहां उनका पड़ोसी आ गया और चिल्लाना शुरू कर दिया। काफी देर तक दोनों में बहस हुई, इसके बाद उनके पड़ोसी ने मास्क उतारकर उनके ऊपर छींक दिया। वहीं जब उन्होंने पुलिस बुलाने की बात कही, तो पड़ोसी ने उनको मारने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान वीर शांति से खड़े होकर पड़ोसी को जवाब देते रहे। वीर के मुताबिक सारी हदें पार हो गई थीं, इस वजह से उन्होंने वीडियो बनाकर उसे शेयर किया। हालांकि बाद में आसपास के लोगों ने दोनों को शांत करवाया।

वीर ने दी सफाई

वीर ने घटना के बाद ट्विटर पर अपना पूरा बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा कि मैं अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान रात 10 बजे के करीब मेरे पड़ोसी मेरे पास आए। हम दोनों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े थे। तभी दूसरे पड़ोसी ने वहां आकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि वो उनका मकान मालिक नहीं था, वो उस बिल्डिंग के पहली मंजिल पर रहता है। वीर के मुताबिक बहस के दौरान उसने मास्क उतार कर उनके ऊपर छींक दिया। पड़ोसी के माता-पिता की हाल ही में मौत हो गई थी, ऐसे में वो बार-बार कह रहा था कि वो अब तुम्हें डराएंगे और सोने नहीं देंगे। वीर ने जो वीडियो शेयर किया है, उस पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xvirdas-1590400567.jpg.pagespeed.ic.VrtPNw6d5K.jpg

लोगों ने दी घर बदलने की सलाह

वीडिया पोस्ट करते ही उन्हें कई लोगों ने घर बदलने की सलाह दी। लेखक मेहूल पारेख ने उनके वीडियो पर कमेटं करते हुए लिखा आप एक आसान टारगेट हैं। रेंटर्स को आपतौर पर कोई अधिकार नहीं दिया जाता है। इस घटना के बाद मैं आपके साथ हूं। लॉकडाउन हटने के बाद आप रहने के लिए एक बेहतर जगह ढूंढ लें। इस पर जवाब देते हुए वीर दास ने लिखा कि मैं कहीं नहीं जा रहा सर। मुझे मेरा घर पसंद है और मेरे मकान मालिक मुझे सपोर्ट करते हैं। मैंने सिर्फ वीडियो इसलिए बनाया ताकी वो मेरे बारे में गलत बातें ना फैला सकें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !