इस देश में कैदियों पर हो सकता है कोरोना वैक्सीन का प्रयोग, मिलेगा इनाम

1 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic7177727_052520032633.jpg
रूस में भी अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक रूस में कोरोना के मामले 3 लाख 53 हजार से अधिक हो चुके हैं. वहीं, 3633 लोगों की कम से कम मौत हुई है. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का समर्थन करने वाले देश के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि कैदियों के ऊपर कोरोना वायरस की वैक्सीन का प्रयोग किया जाना चाहिए. (प्रतीकात्मक फोटो/ Reuters)

2 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic0102002_052420105721.jpg
रूस के प्रमुख नेताओं में शामिल व्लादिमीर झिरिनोवस्की ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के काम में तेजी लाने के लिए कैदियों पर प्रयोग होने चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रयोग के बदले गंभीर अपराध में जेल में बंद कैदियों की सजा आधी कर दी जाए.

3 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic888818182_052420105721.jpg
झिरिनोवस्की ने कहा- 'हमें इंसानों पर परीक्षण तेज करना होगा. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि फिलहाल जेल में जो बंद हैं, वे लोग खुशी से वैक्सीन के टेस्ट के लिए तैयार हो जाएंगे, अगर उनकी सजा आधी कर दी जाए.'

4 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/corona-2_052420105721.jpg
Rossiya-24 के हवाले से डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर झिरिनोवस्की ने कहा है कि सजा आधी करने का ऑफर देने पर हजारों कैदी वैक्सीन के परीक्षण में शामिल होने के लिए वॉलेंटियर करेंगे. झिरिनोवस्की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं. रूसी संसद में ये तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

5 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/corona-4_052420105721.jpg
व्लादिमीर झिरिनोवस्की के प्रस्ताव का विरोध भी होने लगा है. कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था Rossiya Sidyashchaya ने कहा है- दोषियों को मवेशियों की तरह इस्तेमाल करने का चलन रूस में सामान्य है.

6 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/corona-5_052420105721.jpg
Rossiya Sidyashchaya के वकील एलेक्सी फेडयारोव ने कहा कि यह उसी तरह है जैसे सोवियत यूनियन ने अपने ही लोगों को न्यूक्लियर टेस्ट से एक्सपोज कर दिया था.

7 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic8199299222_052420105721.jpg
रूसी राष्ट्रपति के मानवाधिकार परिषद के सदस्य एलेक्जैंडर ब्रौड ने व्लादिमीर पुतिन से अपील की है कि वे झिरिनोवस्की की योजना पर अमल ना करें. उन्होंने कहा कि हमारे दोषी गिनी पिग्स नहीं हैं.