हरभजन बोले- टीम इंडिया के लिए फिर टी-20 में खेल सकता हूं

1 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/xvxcvd_052520020610.jpg
अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि वह अभी भी भारत के लिए खेल सकते हैं. हरभजन जुलाई में 40 साल के हो जाएंगे. हरभजन ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम के साथ टी-20 प्रारूप में खेलने को तैयार हैं. हरभजन ने कहा है कि वह आईपीएल में खेल रहे हैं और इसलिए देश के लिए टी-20 खेल सकते हैं.

2 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/harb_052520020709.jpg
आईपीएल में हरभजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक 150 विकेट अपने नाम किए हैं. हरभजन ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 2016 में एशिया कप में खेला था.

3 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/eqweqweq_052520020710.jpg
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हरभजन के हवाले से लिखा है, मैं तैयार हूं. अगर मैं आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं, जो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल है क्योंकि मैदान काफी छोटे होते हैं, और दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है. अगर आप उनके खिलाफ आईपीएल में अच्छा कर सकते हो तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा कर सकते हो.'

4 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/343_052520020710.jpg
39 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस बात से काफी दुखी हैं कि आईपीएल में अच्छा करने के बाद भी चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वो लोग मेरी तरफ नहीं देख रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो चुका हूं. साथ ही मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहा. बीते चार-पांच साल में उन्होंने मेरी तरफ देखा भी नहीं है जबकि मैं आईपीएल में काफी अच्छा कर रहा हूं, विकेट ले रहा हूं और मेरे साथ मेरे रिकॉर्ड हैं.

5 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/3_052520020710.jpg
बता दें कि हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं. हरभजन 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. 2011 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में बदलाव देखा गया.

6 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/555_052520020710.jpg
हरभजन की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया. मौजूदा समय में अश्विन भी सिर्फ एक फॉर्मेट के गेंदबाज बनकर रह गए हैं. बता दें कि हाल ही में हरभजन सिंह को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने कहा था कि जिस क्लास के गेंदबाज हरभजन हैं, अगर उन्हें और मौका मिलता तो वह अभी तक 700 टेस्ट विकेट ले चुके होते. मैं बहुत हैरान था जब हरभजन को ड्रॉप किया गया था.