https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/04/corona-death.jpg

Breaking: हिमाचल में Corona Positive महिला ने तोड़ा दम , संक्रमण से अब तक चौथी मौत

72 वर्षीय हमीरपुर की महिला आईजीएमसी में थी उपचाराधीन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना( corona) से चौथी मौत हुई है। हमीरपुर से किडनी की समस्या के चलते आईजीएमसी( IGMC) रेफर कोरोना पॉजिटिव महिला की देर रात को मौत हो गई। सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा में उपचाराधीन व गत 21 मई को सामने आए ग्राम पंचायत डुग्घा के 75 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की 72 वर्षीय पत्नी भी कोरेना संक्रमित पाई गई थी। गत शुक्रवार को इस महिला को कोरोना संभावित के तौर पर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर लाया गया था। यह महिला किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी से भी जूझ रही थी और मई माह के प्रथम पखवाड़े में अपने पति के साथ लगभग दो सप्ताह तक उपचार के लिए  जालंधर भी गई थी। वहां से लौटने के उपरांत इसके पति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद महिला को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के लिए रेफर कर दिया गया वहां पर भी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद गत रात्रि महिला ने दम तोड़ दिया।