https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

EID : 1400 साल में पहली बार घरों में अदा हुई ईद की नमाज

by

ईद उल फितर की नमाज घरों में अदा की गई ऐसा 1400 साल में पहली बार हुआ है। बरेलवी मसलक के उलेमा ने कहा कि उलेमा ने कहा ऐसा कभी नहीं हुआ कि नमाज मस्जिद, ईदगाहों में न होकर घरों में अदा की गई। ईद की खुशियां अब वो नहीं रही जिसका अहसास होता था। सोमवार को ईद की नमाज की बजाए चाश्त व शुकराने की नमाज लोगों ने घरों में अदा की है।

मुस्लिम धर्मगुरू मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा कि कहीं भी ईदगाह और मस्जिदों में नमाज पढ़ने लोग नहीं पहुंचे। सिर्फ पांच ही लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की है। कोरोना के चलते गले मिलने  की बजाए हाथ जोड़कर दिल पर हाथ रखकर 5 फिट की दूरी बनाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद अमन व सुकून बना रहे और करोना वायरस के खात्मे की दुआ की गई।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर से ही नमाज पढ़ें और जरूरी ऐहतियात बरतें। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि ईद का पर्व हमें मोहब्बत, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ईद की बधाई देते हुए अपील की है कि घर से ही नमाज़ पढ़ कर सोशल डिसटेंसिंग के साथ ईद मनाए। उन्होंने कहा है कि खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है।