Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Messages, Quotes: ईद प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने का है त्योहार, इस अवसर पर परिजनों को यूं दें मुबारकबाद
Happy Eid ul Fitr, Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Quotes, Messages: तो इस ईद आप अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर इन बेहतरीन संदेशों, कोट्स, तस्वीरों और वॉलपेपर के जरिए विश करें। मुबारक़बाद दें। हैप्पी ईद!
by जनसत्ता ऑनलाइनHappy Eid ul Fitr, Eid Mubarak Wishes 2020 Images, Status, Quotes, Messages: आज देशभर में ईद बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद यानी ईद-उल-फितर। इस्लाम धर्म में पवित्र रमजान के पूरे महीने रोजे अर्थात् उपवास रखने के बाद नया चांद देखने के अवसर पर ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। यह रोजा तोड़ने के त्योहार के रूप में भी लोकप्रिय है। यह त्योहार रमजान के अंत और शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है जिसे आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ईद की सुबह ईदगाह में नमाज पढ़ी जाती है। इसके बाद एक दूसरे के गले मिल लोग ईद मुबारक बोलते हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर मिलते हैं, जिससे उनके बीच अमन और शांति के साथ भाईचारे का भी रिश्ता और गाढ़ा होता है। इस्लाम के इस पाक दिन दीन-दुखियों को दान करने की भी परंपरा है। तो इस ईद आप अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर इन खास संदेशों, कोट्स, तस्वीरों और वॉलपेपर के जरिए विश करें। मुबारक़बाद दें।
1- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!
2- ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!
3- हमको, तुमको
सब को अपनी
मीठी-मीठी
ईद-मुबारक।
4-रात को नया चांद मुबारक़,
चांद को चांदनी मुबारक़,
फलक को सितारे मुबारक़,
सितारों को बुलंदी मुबारक़,
और आपको ईद मुबारक़!
5- जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
6- चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
7-तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक