उत्तराखंड: सरकारी गाड़ी लेकर बिना पास के पहुंचे मंत्री के बेटे, हंगामा

1 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/uk-govt_052520115528.jpg
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि कहीं-कहीं इसको लेकर अब थोड़ी ढील भी दी गई है. केंद्र और राज्य सरकारें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए समय-समय पर गाइडलाइंस जारी कर रही हैं. इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

2 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/uk-govt-2_052520115528.jpg
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है जहां बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे बिना पास के ही गाड़ी में उत्तराखंड सरकार का सरकारी चिह्न लगाकर चमोली जिले की उर्गम घाटी पहुंच गए. इसके बाद वहां लोगों ने उन्हें घेर लिया.

3 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/uk-govt-4_052520115528.jpg
गांव के लोगों ने उन्हें तब तक घेरे रखा जब तक कि प्रशासन की टीम वहां तक पहुंच नहीं गई. प्रशासन की टीम जब वहां पहुंची तो लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दिया. मामले को बढ़ता देख प्रशासन की टीम देवग्राम से मंत्री के बेटे को पकड़कर कर अपने साथ जोशीमठ ले गई.

4 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/uk-govt-3_052520115528.jpg
मामले पर राजस्व उपनिरिक्षक का कहना है कि वाहन को सीज कर मंत्री के बेटे के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इनके पास गाड़ी की अनुमति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल इस पूरे मामले कि जांच की जा रही है.

5 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/uk-govt-5_052520115528.jpg
उधर गांव वाले काफी आक्रोश में हैं. उनका कहना है कि बगैर पास और क्वारनटीन किए मंत्री का बेटा गांव में कैसे घुस गया, इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह दो दिनों से गांव में रह रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए.