मप्र: लॉकडाउन फेज-4 का आठवां दिन / सोशल डिस्टेंसिंग से मनाई जा रही ईद, रोजेदारों ने घर में नमाज पढ़ी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

by
https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/813x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/25/t1_1590380017.png
राजगढ़ में अपने घर में ईद की नमाज पढ़ते परिवार के सदस्य। फोटो- मुकेश नामदेव।

दैनिक भास्कर

May 25, 2020, 10:56 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में ईद लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही है। काजियों की अपील के बाद रोजेदारों ने सुबह 6 से 7 बजे के बीच ईद की नमाज घरों में अदा की। ईदगाहों और मस्जिदों में 4 से 5 लोगों ने परंपरा निभाई। नमाज के बाद कोरोना महामारी से बचाने और देश में अमन-भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। 

लोग लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करें, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। लाउडस्पीकर के जरिए घरों में रहने और परिवार के साथ ईद मनाने अपील की गई। प्रदेश में कहीं से भी लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने नहीं आया। 

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/25/t5_1590380135.png
राजधानी भोपाल में मोती मस्जिद के पास तैनात पुलिसबल।

इंदौर में आज दिल्ली-मुंबई-अहमदाबाद के लिए 12 फ्लाइट्स

लॉकडाउन फेज-4 के बीच 62 दिन बाद सोमवार से घरेलू उड़ानें शुरू हो गईं। इंदौर एयरपोर्ट भी तैयार है। कोरोना संक्रमण के बाद नई व्यवस्थाओं के साथ फ्लाइट्स का संचालन होगा। पहले दिन यानी सोमवार को दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए 12 फ्लाइट्स आएंगी-जाएंगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार तय शेड्यूल के मुताबिक सोमवार से 28 फ्लाइट्स की आवाजाही हाेनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर कुछ एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द कर दीं। फिलहाल, इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो और ट्रू एयर के विमान उड़ान भरेंगे।

सुविधा: ई-टिकट को ही ई-पास माना जाएगा

ट्रेन और हवाई जहाज से आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास की जरूरत नहीं होगी। उनके ई-टिकट को ही ई-पास के रूप में मान्य किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसमें कहा गया है कि केंद्र ने 25 मई से हवाई यातायात और 1 जून से ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। लोगों को मात्र ई-टिकट से यात्रा की अनुमति है, जिसमें आवेदक की सारी जानकारी दर्ज होगी।

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/25/t4_1590380685.png
यह तस्वीर भोपाल की है। बिहार के दरभंगा जाने के लिए मुस्लिम समाज के ये बच्चे जब हबीबगंज स्टेशन पहुंचे तो आरएसएस के स्वयंसेवकों ने सभी को खाना-पानी दिया।

कोरोना अपडेट्स...
इंदौर: यहां भाजपा से जुड़े एबीवीपी के एक पूर्व पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने पिछले दिनों जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत कई नेताओं से मुलाकात थी। सीएचएल अस्पताल के एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रेलवे थाने में एक एएसआई और एक सिपाही भी संक्रमित हुआ है।

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/25/t2_1590380719.png
विदिशा में बाजार खुलने लगे हैं। यहां लोग अब शादी-ब्याह के सामानेां की खरीदारी करने आ रहे हैं।

कुल संक्रमित 6665:

इंदौर 3008, भोपाल 1241, उज्जैन 553, बुरहानपुर 271, खंडवा 222, जबलपुर 209, खरगौन 117, धार 111, ग्वालियर 98, नीमच 88, मंदसौर 87, देवास 80, मुरैना 71, सागर 68, रायसेन 67, भिंड 48, बड़वानी 39, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 26, विदिशा 18, बैतूल 17, आगर मालवा 13, सतना 13, झाबुआ 12, अशोकनगर 10, डिंडोरी 9, शाजापुर 9, दमोह 8, सीधी 8, सिंगरौली 7, दतिया 6, श्योपुर 6, शिवपुरी 6, टीकमगढ़ 6, छतरपुर 5, छिंदवाड़ा 5, सीहोर 5, शहडोल 5, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, बालाघाट 3, हरदा 3, पन्ना 3, गुना 2, राजगढ़ 2, सिवनी 2, उमरिया 2, मंडला 1 और नरसिंहपुर में 1 मरीज।

290 की मौत: इंदौर 114, भोपाल 45, उज्जैन 53, बुरहानपुर 13, खंडवा 11, जबलपुर 9, खरगौन 8, धार 3, ग्वालियर 1, नीमच 3, मंदसौर 6, देवास 8, सागर 3, रायसेन 3, होशंगाबाद 3, आगर मालवा 1, सतना 1, झाबुआ 1, अशोकनगर 1, शाजापुर 1, सीहोर 1 और छिंदवाड़ा में एक मरीज की मौत हो चुकी है। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 मई रात 7 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)