रेल मंत्री Vs महाराष्ट्र के सीएम / पीयूष गोयल ने 7 घंटे में 10 ट्वीट कर उद्धव ठाकरे से श्रमिक ट्रेनों की डिटेल मांगी, रात 2.11 बजे पूछा- लिस्ट कहां है?
by दैनिक भास्कर- ठाकरे ने आरोप लगाया था कि रेलवे पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध नहीं करवा रहा
- गोयल का कटाक्ष- उम्मीद है पहले की तरह ट्रेनें स्टेशन से खाली नहीं लौटेंगी
दैनिक भास्कर
May 25, 2020, 03:05 PM IST
मुंबई. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल में बहस हो गई। उद्धव ने रविवार को आरोप लगाया कि रेलवे पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध नहीं करवा रहा। इसके जवाब में रेल मंत्री ने रविवार शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक 9 बार ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार से जानकारी मांगी, लेकिन डिटेल नहीं मिल पाई। रात 2 बजकर 11 मिनट पर गोयल ने 10वां ट्वीट किया और बताया कि 125 ट्रेनों की लिस्ट मांगी थी, लेकिन 46 की ही मिली।
गोयल ने पहली बार शाम 7.14 बजे एक साथ 3 ट्वीट किए। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष भी किया। गोयल ने कहा- उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेनें स्टेशन पर आने के बाद, खाली नहीं लौटेंगी।
49 मिनट बाद चौथा ट्वीट
53 मिनट बाद फिर 2 ट्वीट
1 घंटे 2 मिनट बाद 7वां ट्वीट
16 मिनट बाद फिर 2 ट्वीट
2 घंटे बाद रात 2.11 बजे 10वां ट्वीट