https://hindi.sakshi.com/sites/default/files/styles/storypage_main/public/article_images/2020/05/25/corona%20image-1590380539.jpg?itok=tJgcu2Nd
कॉन्सेप्ट इमेज

Covid-19 Update : देश में अब तक 4,024 लोगों की मौत, डराने वाले आंकड़े



नई दिल्ली : लॉकडाउन में लगातार मिल रही छूट के बीच कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,38,536 हो गई है। इस महामारी से अब तक 4,024 लोगों की मौत हुई है। जबकि 57,692 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, इस वक्त देश में 76,820 एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान (सीबीपीएसीएस) में कोविड-19 के मरीजों के लिए बने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने के बाद कहा कि देश में जांच करने की क्षमता बढ़ी है और रोजाना 1,50,000 नमूनों की जांच की जा सकती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘कल ही हमने 1,10,397 नमूनों की जांच की थी। कल तक हमने 29,44,874 नमूनों की जांच कर ली है।'' हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में अब 422 सरकारी और 177 निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच की जा रही है। भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह्मा राव से ऑनलाइन संवाद करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की घटना के बाद अचानक मामलों में हुई वृद्धि से बड़ा झटका महसूस किया था। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह घटना सभी समुदायों के लिए सबक रही कि जब देश कोई सामूहिक फैसला लेता है तो उसका अनुपालन सभी को अनुशासन के साथ करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस बारे में बात करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वालों की कड़ाई से पहचान की गयी थी और जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे उनका इलाज हो चुका है। 

यह भी पढ़ें :

बिहार में अबतक कोरोना से 13 की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान 

देश में शुरू हुई घरेलू उड़ान सेवा, यात्रियों को करना पड़ रहा मुसीबत का सामना

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने वालों और विदेश से आने वाले लोगों के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। घरेलू यात्रियों के लिए दिशानिर्देश में मंत्रालय ने सलाह दी है कि यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु डाउनलोड करना चाहिए और राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से रवाना करने से पहले यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच हो।