दुनिया भर में कोरोना वायरस ने बदला ईद मनाने का अंदाज, देखें तस्वीरें25 May 2020, 04:461 / 10कई देशों में जहां कल ईद मनाई गई, वहीं भारत में ईद आज मनाई जा रही है. दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी का असर ईद के त्योहार पर भी साफ दिखाई दिया. चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. कई जगहों पर लोगों ने एकसाथ नमाज पढ़ी, लेकिन वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का जोर रहा. आइए तस्वीरों में देखते हैं इस बार ईद का सेलिब्रेशन कितना फीका रहा.Photo: AP2 / 10इस्ताम्बुल की इस मस्जिद में ईद के मौके पर हजारों की संख्या में लोग आते थे. लेकिन इस साल ईद पर ये मस्जिद सूनी पड़ी रही. चौतरफा सन्नाटे के बीच गिने-चुने लोगों ने नमाज पढ़ी.Photo: Reuters3 / 10यह तस्वीर पाकिस्तान के लाहौर में बनी बादशाही मस्जिद की है, जहां ईद के मौके पर लोगों ने एकसाथ मिलकर नमाज पढ़ी. कोरोना के कारण लोगों ने मस्जिद में एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाई रखी.Photo: AP4 / 10कुआलालंपुर के एक अस्पताल में मुस्लिम डॉक्टरों की ईद भी फीकी रही. अस्पताल में सेवा के लिए तत्पर एक डॉक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिवार के सदस्यों को ईद की बधाई दी.Photo: Reuters5 / 10अस्पताल के डॉक्टर और उनके सहयोगियों ने सुबह के वक्त नाश्ता किया और फिर अपने काम में जुट गए. इस साल ईद का त्योहार उनके लिए बिल्कुल फीका रहा.Photo: Reuters6 / 10कश्मीर में रविवार को ईद का त्योहार मनाया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने खुले मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए नमाज अदा की, तो कुछ लोगों को मजबूरन घर में ही कैद रहना पड़ा.Photo: AP7 / 10रविवार को श्रीनगर में लोगों ने खुले आसमान के लिए अल्लाह की इबादत की. हालांकि लोग इस बार इसे पहले की तरह सेलिब्रेट नहीं कर सके.Photo: AP8 / 10श्रीलंका में भी लॉकडाउन जारी है. इस दौरान कोलंबो में रह रहे एक परिवार ने घर में ही अन्य सदस्यों के साथ ईद पर नमाज पढ़ी.Photo: AP9 / 10श्रीलंका के कोलंबो में कर्फ्यू लगने के कारण लोग घरों में ही कैद रहे. ईद पर चहल-पहले की बजाए हर जगह खामोशी छाई रही.Photo: AP10 / 10रूस के ग्रॉन्जी में इस्लाम धर्म के लोगों को मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने की इजाजत मिली. यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और ग्लव्स पहने हुए नजर आए.Photo: AP