पॉजिटिव मरीजों से 11 दिन के बाद नहीं फैलता कोरोना, स्टडी में पता चला

1 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic6166262661622_052520092758.jpg
वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कोरोना वायरस के मरीज 11 दिनों के बाद संक्रमण नहीं फैलाते, भले ही वे 12वें दिन भी कोरोना पॉजिटिव ही बने रहते हैं. nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शस डिजीजेज (NCID) एंड अकेडमी ऑफ मेडिसीन की स्टडी में ये बात पता चली है.

2 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic81882822_052520092758.jpg
अब तक ये समझा जाता रहा है कि कोरोना मरीज जब तक पॉजिटिव हैं, कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं. वहीं रिसर्चर्स ने यह भी कहा है कि लक्षण दिखने के 2 दिन पहले से कोरोना मरीज संक्रमण फैला सकते हैं.

3 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/corona-7_052520092758.jpg
वैज्ञानिकों ने कहा है कि स्टडी के दौरान देखा गया कि कोरोना मरीजों में लक्षण दिखने के 7 से 10 दिन बाद तक संक्रमण फैलाने की क्षमता होती है.

4 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/corona-4_052520092758.jpg
सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शस डिजीजेज ने करीब 73 कोरोना मरीजों पर स्टडी की जिस दौरान उन्हें नई बात पता चली. वैज्ञानिकों ने कहा कि ये देखा गया कि 11 दिन के बाद कोरोना वायरस को आइसोलेट या Cultured नहीं किया जा सकता.

5 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic6166162122_052520092758.jpg
वैज्ञानिकों ने कहा है कि लक्षण दिखने के एक हफ्ते बाद कोरोना मरीजों में एक्टिव वायरल रेप्लिकेशन घटने लगता है. नई जानकारी के आधार पर हॉस्पिटल इस बारे में फैसला ले सकते हैं कि मरीजों को कब डिस्चार्ज किया जाए.

6 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic6162777272_052520092758.jpg
अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में दो बार निगेटिव टेस्ट आने के बाद ही डॉक्टर ये मानते हैं कि कोरोना मरीज ठीक हो गए. हालांकि, सिंगापुर में की गई स्टडी का सैंपल साइज छोटा था लेकिन नई जानकारी डॉक्टरों के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.

7 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic919292_052520092758.jpg
सिंगापुर के NCID की एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर लिओ यी सिन ने स्ट्रेट टाइम्स से कहा कि सैंपल साइज छोटा होने के बावजूद नई जानकारी को लेकर रिसर्चर्स विश्वस्त हैं. रिसर्चर्स का मानना है कि बड़े सैंपल साइज में भी ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे.

8 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/vaccine_052520092758.jpg
लिओ यी सिन ने कहा- वैज्ञानिक दृष्टि से मैं काफी आश्वस्त हूं, इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि कोरोना मरीज 11 दिन बाद संक्रामक नहीं होते हैं.

9 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic010299292_052520092758.jpg
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार सुबह तक दुनिया में कोरोना के मामलों की संख्या 54 लाख से अधिक हो चुकी है.

10 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic81882828212_052520092758.jpg
दुनियाभर में कोरोना से 3 लाख 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

11 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic010010102_052520092758.jpg
एक तरफ दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन कई देशों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. हालांकि, दुनिया के कई देश वैक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं.

12 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic414212_052520092758.jpg
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन से पूरी दुनिया को उम्मीदें हैं. WHO के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी ChAdOx1 नाम की वैक्सीन पर काम कर रही है.

13 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic91929929292_052520092758.jpg
लेकिन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ही एक वैज्ञानिक ने ये कहकर चौंका दिया है कि ChAdOx1 वैक्सीन के ट्रायल के सफल होने की उम्मीद 50 फीसदी ही है. उन्होंने अत्यधिक उम्मीद करने को लेकर चेतावनी दी.

14 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/corona-1_052520092758.jpg
ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट टीम का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिकों में शामिल एड्रियन हिल ने कहा कि आने वाले ट्रायल में 10 हजार वॉलेंटियर्स को शामिल किया जा रहा है. लेकिन हो सकता है कि इससे कोई रिजल्ट ना मिले क्योंकि ब्रिटेन में तेजी से कोरोना वायरस के मामले घट रहे हैं.

15 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/pic001222_052520092758.jpg
बीते हफ्ते अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वैक्सीन के पहले राउंड के ट्रायल की जानकारी दी थी. पहले राउंड में सिर्फ आठ लोगों को वैक्सीन दी गई थी. लेकिन कंपनी ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित मालूम पड़ती है और इम्यून रेस्पॉन्स पैदा करती है.

16 / 16

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/corona-5_052520092758.jpg
वहीं, चीन में बनाई गई एक कोरोना वैक्सीन का करीब 108 लोगों पर ट्रायल किया गया. मेडिकल जर्नल The Lancet में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रायल के दौरान पता चला कि वैक्सीन वायरस के खिलाफ इम्यून रेस्पॉन्स पैदा करती है और कारगर साबित हो सकती है.