https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/eid_jama_1590375103_618x347.jpeg
दिल्ली की जामा मस्जिद (फोटो: PTI)

लॉकडाउन की वजह से नहीं दिखी भीड़, देखें मस्जिदों में इस बार कैसे मनी ईद

देश में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से धार्मिक स्थल बंद हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में ही नमाज़ अदा कर रहे हैं.

देश में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है, लॉकडाउन के बीच आए इस त्योहार में इस बार लोगों को कई तरह की बंदिशों का पालन करना पड़ रहा है. धार्मिक स्थल बंद हैं ऐसे में इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद ऐतिहासिक मस्जिदों में भीड़ नज़र नहीं आ रही है, ना ही बाज़ारों में वो रौनक है.

वैसे तो ईद का त्योहार भाईचारे का प्रतीक है और हर साल मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाज़ी जुटते आए हैं. जहां ईद की नमाज़ पढ़ने के बाद लोग बड़े हर्षोउल्लास के साथ गले मिलते और ईद की बधाई देते, लेकिन इस बार का नज़ारा पूरी तरह से अलग है.

दिल्ली की ऐतिहासिक फतेहपुरी मस्जिद ईद के दिन भी बंद रही और मस्जिद की देखभाल करने वाले लोग ही यहां नमाज़ पढ़ते हुए नज़र आए.

लॉकडाउन की बंदिशों के बीच आज ईद-उल-फितर मना रहा देश, PM मोदी का ट्वीट- ईद मुबारक

वहीं देश की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद में भी पहले की तरह भीड़ नहीं दिखी. यहां भी मस्जिद बंद रही और जामा मस्जिद इलाके की गलियां सूनी नज़र आई. यहां सुरक्षा का पहरा भी लगाया गया, ताकि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें.

गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से देश में सभी धार्मिक स्थल बंद हैं, ऐसे में मस्जिदों में सिर्फ उन तीन-चार लोगों को नमाज़ पढ़ने की इजाजत है जो वहां पर ही रहते हैं. देश के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं, बड़ी संस्थाओं और मस्जिदों की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घर पर ही नमाज़ अदा करें.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी सोमवार सुबह ईद के मौके पर अपने घर पर नमाज़ पढ़ते हुए नज़र आए और देश के अलग-अलग हिस्से से इसी तरह की तस्वीरें सामने आईं. इससे पहले सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद उल फितर की बधाई दी.