कोरोना से जंग में मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद, रवि किशन ने की तारीफ
अब सोनू सूद की इस पहल से लोग तो खुश हैं ही, लेकिन नेता और बॉलीवुड एक्टर भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के ट्वीट के बाद एक्टर और सांसद रवि किशन ने भी सोनू सूद की दिल खोलकर तारीफ की है.
एक्टर सोनू सूद इस लॉकडाउन में एक मसीहा के रूप में सामने आए हैं. जब हर कोई गरीबों की आर्थिक मदद कर रहा है उस वक्त सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद करने की ठानी. उन्होंने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया. सोनू ने इस नेक पहल के जरिए कई लोगों को उनके घर तक पहुंचा दिया है.
रवि किशन ने की सोनू सूद की तारीफ
अब सोनू सूद की इस पहल से लोग तो खुश हैं ही, लेकिन नेता और बॉलीवुड एक्टर भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के ट्वीट के बाद एक्टर और सांसद रवि किशन ने भी सोनू सूद की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया है कि मुश्किल की घड़ी में की गई छोटी मदद भी हमेशा याद रह जाती है. वो ट्वीट कर कहते हैं- यही सब याद रहता है दुनिया में.
अनुपम खेर के लिए क्यों खास है 25 मई का दिन? अक्षय-सलमान हैं वजह
लॉकडाउन का सारा अली खान पर पड़ा कुछ ऐसा असर, फोटो शेयर कर बताया
केंद्रीय मंत्री ने भी की सरहाना
बता दें कि इससे पहले स्मृति इरानी ने भी सोनू सूद की प्रशंसा की थी. उन्होंने ट्वीट में कहा था- मुझे आपके बारे में पिछले दो दशक से प्रोफेशनली जानने का सौभाग्य मिला है. अब सोनू सूद एक एक्टर के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन इस मुश्किल समय में जो दया आपने दिखाई है उस पर मुझे गर्व है. शुक्रिया जरूरतमंदों की मदद करने के लिए.'
वैसे इस मुश्किल घड़ी में सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए हर प्रवासी मजदूर और गरीब से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें जो भी मैसेज कर मदद मांगने की कोशिश करता है, सोनू सूद खुद जवाब देते हुए लोगों में विश्वास पैदा करते हैं. फैंस की नजरों में बॉलीवुड का विलन अब एक हीरो के रूप में सामने आया है जिसने जरूरत पड़ने पर हर किसी की दिल खोलकर मदद की है.