https://hindi.webdunia.com/img/webdunia120.png

Revenge of Buffalo: जुल्म करने वाले लड़कों को भैंस ने ऐसे सिखाया सबक, VIDEO वायरल

by

एक भैंस द्वारा खुद पर जुल्म किए जाने वालों से बदला लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय वन विभाग के अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कासवान ने कैप्शन दिया है- Revenge of Buffalo यानि भैंस का बदला। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में 4-5 लड़के एक भैंसगाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं। ये लड़के एक और भैंसगाड़ी से रेस लगाते दिख रहे हैं। आगे निकलने की होड़ में आगे बैठे दो लड़के भैंस को डंडा मारता दिख रहे हैं। जैसे-जैसे लड़के भैंस को डंडा मार रहे हैं वैसे-वैसे उसकी रफ्तार बढ़ती जा रही है, आगे भैंस अपना रास्ता बदलता है और डिवाइडर से गाड़ी टकरा जाती है और सभी लड़के गिर जाते हैं और भैंस अपनी रफ्तार में भाग जाता है।

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अच्छा हुआ भैंस ने लड़कों को सबक सिखाया, वरना ये किसी और जानवर पर भी जुल्म करते।”


एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “भैंस ने उन्हें यमराज के दर्शन करा दिए।” एक और यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “इंस्टेंट कर्मा।”

कासवान के इस वीडियो को अब तक लगभग 40 हजार लोगों ने लाइक किया है और यह 8500 से अधिक बार रीट्वीट हो चुका है।