कृतज्ञ मजदूर बोला- लगेगी आपकी मूर्ति, सोनू सूद का जवाब इन पैसों से करें गरीब की सहायता
by Webduniaबॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के मददगार बने हुए हैं। वे बसों से प्रवासी मजदूरों को उनके गांवों में भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। उनके इसके काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। कोई उन्हें रीयल हीरो कह रहा है तो कोई गरीबों का मसीहा। कोई उन पर कविता लिख रहा है।
लॉकडाउन में फंसे कई लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं। सोनू सूद भी उनकी पूरी तरह सहायता कर रहे हैं।
ALSO READ:
Real life hero: नेता, अभिनेता, शेफ और मजदूर… सबने कहा, इस मदद के लिए ‘थैंक यू सोनू सूद’
बिहार के शख्स ने ट्वीट के जरिए बताया कि लोग सोनू के इस काम से प्रभावित होकर सिवान जिले में उनकी मूर्ति लगाने की तैयारी कर रहे हैं। उस शख्स ने ट्वीट में लिखा कि 'बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं।
ALSO READ:
ट्वीट कर शख्स ने सोनू सूद से घर पहुंचाने के लिए मांगी मदद, एक्टर बोले- वाराणसी आया तो चाय जरूर पिलाना
सलाम सर, बहुत-बहुत प्यार आपको।' इसके जवाब में सोनू ने कहा कि वे उनकी मूर्ति में लगने वाले पैसों का उपयोग गरीब की मदद करने में करें। सोनू सूद के इस जवाब की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।