UPCATET 2020: कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिले लिए 20 फरवरी से करें आवेदन
by वरिष्ठ संवाददाता,कानपुरप्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) 2020 का बुलेटिन जारी हो गया है। शुक्रवार को लखनऊ स्थित सचिवालय सभागार में यूपी कैटेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में विशेष सचिव मासूम अली सरवर और मेरठ, बांदा व चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव मौजूद रहे।
विवि के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने बताया कि यूपी-कैटेट को इस वर्ष सीएसए आयोजित कर रहा है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 20 फरवरी से भरने शुरू हो जाएंगे। 31 मार्च तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क में इस बार कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। साथ ही, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के साथ दिव्यांग छात्रों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।