16 से 29 फरवरी तक के लिए दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग की स्पाइसजेट ने उड़ान बंद की

by

नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते स्पाइसजेट ने 16 फरवरी से 29 फरवरी तक के लिए दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के बीच की फ्लाइट को रद्द कर दिया है। 16 से 29 फरवरी तक अब स्पाइसजेट दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के बीच अपनी सेवाएं नहीं देगा। बता दें कि इससे पहले स्पाइसजेट के विमान संख्या एसजी-88 में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध यात्री के होने से हकड़ंप मच गया था। 13 फरवरी को बैंकॉक से दिल्ली आने वाले स्पाइसजेट के विमान में संदिग्ध कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री के होने की खबर सामने आई थी, हालांकि बाद में स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि इस यात्री का सैंपल निगेटिव है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/02/xeqvjs8tueaukjtp-1581702613.jpg.pagespeed.ic.2qbpn4zhLq.jpg

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत ने भी अपनी कमर कस ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्डर हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मुझे जानकारी दी है कि यदि चीन जैसी कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो उनके मंत्रालय ने पहले ही दवाओं और अन्य आवश्यक आवश्यकताओं का स्टॉक कर लिया है। लोगों को इस संक्रमण से न घबराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि देशभर के एयरपोर्ट पर अब तक करीब ढाई लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। वहीं भारत चिकित्सा से जुड़े कुछ सामान चीन को भी भेज रहा है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में पाए गए तीन मामलों पर हम बहुत ही सूक्ष्मता से निगरानी कर रहे हैं। वह कैसे और कहां संक्रमित हुए हम इस बात का पता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हम वास्तव में आभारी हैं कि हर कोई योगदान दे रहा है। सरकार संक्रमण के खतरों से निपटने के लिए हर संभव तैयारी कर रही है देश के लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!