Bigg Boss 13 Rashami Desai Grand Finale: बिग बॉस फिनाले से पहले भावुक हुईं रश्मि देसाई, माहिरा को बताया घर छोड़ते हुए कैसा लग रहा है?
Bigg Boss 13 Rashami Desai: बिग बॉस के घर में आखिरी सप्ताह का भी आखिरी दिन आ गया है और अब घर में मौजूद सदस्य घर छोड़ते हुए भावकु हैं. रश्मि देसाई से जब माहिरा ने उनसे उनका एक्सपीरियंस पूछा तो रश्मि ने कहा कि जब आई थी तब सोचा नहीं था इतना रूक पाऊंगी. आज जब घर छूट रहा है तो वो सारे दिन याद आ रहे हैं.
by इनखबर टीममुंबई: अक्सर जब हम किसी घर में कुछ दिन गुजार लेते हैं तो उस घर से एक लगाव सा हो जाता है और फिर जब उस घर से जाने लगते हैं तो मन भारी हो जाता है. ऐसा लगता है जैसे कुछ अपना सा छूट रहा है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों के साथ ही होता है. यूं तो सबको पता होता है कि यहां लोग चंद दिनों के मेहमान हैं, फिर भी लोग उस घर से जुड़ाव महसूस करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ महसूस हो रहा है टेलीविजन की पॉपुलर बहू और बिग बॉस 13 जीतने की प्रबल दावेदार रश्मि देसाई के साथ. दरअसल शो के फाइनल से पहले माहिरा शर्मा ने रश्मि देसाई से पूछा कि शो के आखिरी पड़ाव पर पहुंचकर आपको कैसा लग रहा है? इसके जवाब में रश्मि कहती हैं कि यहां तक पहुंच के बहुत अच्छा लग रहा है. माहिरा फिर पूछती हैं कि इस पद को आप आगे कैसे इस्तेमाल करेंगी? जवाब में रश्मि थोड़ी भावुक होती हैं और कहती हैं कि ये मैं तुझे बाहर बताऊंगी.
रश्मि माहिरा से कहती हैं कि ‘मैं कब से सोच रही हूं कि कब से तू पूछ रही है कि मैं यहां क्यों बैठी हूं? मैं यहां बैठ कर वही सोच रही हूं कि जब घर पर आई थी बहुत अलग फीलिंग थी. मुझे नहीं पता था इतना लंबा रहूंगी, रह पाऊंगी या ये हो पाएगा.’ रश्मि आगे कहती हैं कि यहां बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो हम नॉर्मल लाइफ में नहीं करते लेकिन हम नॉर्मल लाइफ में बहुत अलग तरह से देखते हैं उन चीजों को, हमारी लड़ाई, हमारी बहस, हमारा मस्ती करना, वही सारी चीजें सोच रही थी.’
ऐसा पहली बार नहीं जब बिग बॉस के घर में रहते हुए प्रतियोगियों के मन में ऐसे विचार आएं. बिग बॉस के घर में रहते हुए आखिरी दिनों में लगभग हर प्रतियोगी ये सोचता है कि बाहर की दुनिया कैसी होगी या बाहर जाकर वो क्या करेगा. रश्मि भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रही हैं. बिग बॉस के घर का माहौल ही कुछ ऐसा है कि यहां नोक-झोंक, प्यार-मोहब्बत, दोस्ती-यारी सबकुछ देखने को मिलती है.
Asim Riaz Hot Shirtless Photo Video: बिग बॉस 13 फाइनलिस्ट असीम रियाज ने फैंस की फरमाइश पर उतारी कमीज, शर्टलेस लुक सोशल मीडिया पर वायरल
Bigg Boss 13 Rashami Desai Grand Finale: आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बाद आज रात बिग बॉस दिखाएंगे रश्मि देसाई का सफर, जानें क्यों रो पड़ीं रश्मि