निर्भया केस: दोषी विनय शर्मा की याचिका खारिज, SC ने बंद किए सारे रास्ते
याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विनय को मेंटली फिट बताया
नई दिल्ली। दिल्ली के निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले (Nirbhaya gang rape and murder case) के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा की याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज किए जाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए फांसी टालने की मांग करने वाली इस याचिका में दोषी विनय शर्मा ने खुद को मानसिक तौर पर बीमार बताया था। जबकि याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विनय को मेंटली फिट (Mentally fit) बताया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।