https://images.jansatta.com/2020/02/kerala-2-620x400.jpg?w=680
Kerala Nirmal Lottery NR-160 Results: केरल लॉटरी के कुछ भाग्यशाली विजेताओं को 8000 रुपए का इनाम दिया जाता है।

Kerala Nirmal Lottery NR-160 Results Updates: नतीजे जारी, यहां चेक करें आपकी लॉटरी लगी या नहीं?

केरल निर्मल लॉटरी एनआर-160 का पहला इनाम टिकट नंबर NF-101793 का लगा है, इस टिकट खरीददार को विभाग की ओर से 60 लाख रुपए (10 प्रतिशत टैक्स भी काटा जाएगा) की इनाम राशि दी जाएगी।

by

केरल में शुक्रवार (14 फरवरी 2020) को निर्मल लॉटरी एनआर-160 का आयोजन किया जा रहा है। केरल निर्मल लॉटरी एनआर-160 का पहला इनाम टिकट नंबर NF-101793 का लगा है, इस टिकट खरीददार को विभाग की ओर से 60 लाख रुपए (10 प्रतिशत टैक्स भी काटा जाएगा) की इनाम राशि दी जाएगी। लॉटरी का दूसरा, तीसरा और चौथा इनाम क्रमश: 5 लाख, एक लाख और 5000 रुपए का है। इसके अलावा कुछ भाग्यशाली विजेताओं को 8000 रुपए का इनाम दिया जाता है।

बता दें कि, केरल लॉटरी के परिणाम केरल राज्य लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर जारी किए गए हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट जनसत्ता.कॉम पर ताजा अपडेट्स के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।