https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/042019/court_1581693120_618x347.jpeg
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली: घूसखोरी केस में मनीष सिसोदिया के OSD रहे माधव को 14 दिन की जेल

चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री के ओएसडी की गिरफ्तारी ने दिल्ली की सियासत में खलबली मचा दी थी. सीबीआई की टीम ने सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्णन माधव को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे जीएसटी से जुड़े एक मामले को रफादफा करने के एवज में एक शख्स से 2 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया के ओएसडी रहे गोपाल कृष्णन माधव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गोपाल कृष्णनन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सीबीआई ने गोपाल कृष्णनन को रिश्वत लेते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले गिरफ्तार किया था.

चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री के ओएसडी की गिरफ्तारी ने दिल्ली की सियासत में खलबली मचा दी थी. सीबीआई की टीम ने सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्णन माधव को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे जीएसटी से जुड़े एक मामले को रफादफा करने के एवज में एक शख्स से 2 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे. ओएसडी के साथ साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया. दरअसल रिश्वत इस दलाल के माध्यम से ली गई थी.

ये भी पढ़ें: प्रचंड जीत के बावजूद क्यों अपनी कैबिनेट नहीं बदलना चाहते केजरीवाल?

दलाल धीरज गुप्ता 5 फरवरी को और माधव को 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया. धीरज को विशेष सीबीआई अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जबकि माधव को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. गुप्ता एक बिचौलिए के रूप में काम करते थे और गोपाल कृष्णन माधव की ओर से काम कर रहे थे. माधव जीएसटी विभाग में भी काम कर रहे थे. इसके अलावा वे सिसोदिया के ओएसडी भी थे. रिश्वत के रूप में कुल 2 लाख 26 हजार रुपये लिए गए थे. माधव से रात भर सीबीआई ने पूछताछ की.

बाद में गोपाल कृष्णन माधव को लेकर मनीष सिसोदिया ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की. ट्विटर पर मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर ओएसडी भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए. ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है.'

ये भी पढ़ें: क्या केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री बनेंगे अमानतुल्लाह खान? दिया ये जवाब