https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/air-india.jpg

Air India को बेचने की प्रक्रिया के बीच राजीव बंसल बने CMD

अश्वनी लोहानी का कार्यकाल खत्म होने के बाद मिली मंजूरी

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया के बीच राजीव बंसल एयर इंडिया के नए CMD बन गए हैं। अश्वनी लोहानी के एक साल के कार्यकाल के खत्म होने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव बंसल (Rajiv Bansal) को ये जिम्मेवारी मिली है। बंसल को उस समय एयर इंडिया की कमान दी गई है जब एयर इंडिया को बेचने की तैयारी चल रही है।

 यह भी पढ़ें :- वीडियो : वैलेंटाइन वीक में देखिए सपना चौधरी का मॉर्डन लव

बता दें, राजीव बंसल नगालैंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे। सरकार द्वारा जारी बिड डॉक्यूमेंट के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इसके अलावा एअर इंडिया और SATS की जॉइंट वेंचर कंपनी AISATS में एअर इंडिया की 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने की तैयारी है। इसके बाद एअर इंडिया का मैनेजमेंट कंट्रोल भी उसे मिलेगा जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में एअर इंडिया को 8,556 करोड़ का नुकसान हुआ था।

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…