VIDEO: चूल्हे पर रोटियां सेंककर युवा कांग्रेस ने किया एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी का विरोध

by

कांग्रेस की युवा इकाई ने एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के दफ्तर के बाहर चूल्हे पर रोटियां सेंककर प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में शास्त्री भवन के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं गैस सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

http://www.jantakareporter.com/wp-content/uploads/2020/02/Youth-Congress.png

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘विपक्ष में रहते हुए स्मृति ईरानी और भाजपा के दूसरे नेता रसोई गैस की कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने पर गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ जाते थे, लेकिन अब 150 रुपये की बढ़ोतरी हो गई तो ये लोग कुछ नहीं बोल रहे। इन लोगों को देश की जनता ढूंढ रही है।’’

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा के लोग गोली मारने और करंट लगाने की बात करते थे। अब इन्होंने गृहणियों के बजट पर करंट लगा दिया और महंगाई की मार झेल रही जनता की उम्मीदों पर गोली मार दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि सरकार को तुरंत बढ़े हुए दाम वापस लेने चाहिए।’’

गौरतलब है कि, इंडियन ऑयल ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भारी-भरकम बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा।कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है।

दिल्ली में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम (144.50 रुपये बढ़कर) 858.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में (149 रुपए के साथ) 896.00 रुपये हो गया है। मुंबई में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम (145 रुपये बढ़कर) 829.50 रुपये हो गया है। वहीं, चेन्नई में (147 रुपये बढ़कर) 881 रुपये हो गया है। यह जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है। (इंपुट: भाषा के साथ)