BSNL ने बढ़ाई इस प्लान की वैलिडिटी, अब मिलेगा 30 दिनों तक ज्यादा फायदा14 Feb 2020, 12:431 / 7भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत 999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब 30 दिनों की वैलिडिटी ज्यादा मिलेगी. यानी बीएसएनएल के अब 999 रुपये वाले प्लान में 270 दिनों की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलेगी. पहले इस प्लान में ग्राहकों को 240 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी.2 / 7आपको बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए जारी किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 1,188 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया था और इसकी वैलिडिटी घटा दी थी.3 / 7BSNL चेन्नई की वेबसाइट पर पोस्ट की गई नोटिस के मुताबिक, बढ़ाई गई वैलिडिटी के साथ 999 रुपये वाला प्लान 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस पीरियड के दौरान रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 999 रुपये वाले प्लान में 270 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.4 / 7बीएसएनएल के 999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो इसमें लोकल, STD और नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई सर्किल शामिल) पर फ्री कॉलिंग दी जाती है. हालांकि, कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट की सीमा तय की गई है. इस प्लान की वैलिडिटी 240 दिनों की है, लेकिन 15 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 270 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा.5 / 7इसके साथ ही इस प्लान में 60 दिनों के लिए पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) का ऐक्सेस भी मिलता है. हालांकि, इस प्लान में डेटा का कोई लाभ नहीं दिया जाता है.6 / 7ध्यान रहे कि ये प्रमोशनल ऑफर केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के सब्सक्राइबर्स के लिए ही है.7 / 7पिछले महीने BSNL ने 1,188 रुपये वाले मरूथम प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी भी घटा दी थी. अब इस प्लान में 365 दिनों की जगह 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.