Maruti ने उतारा WagonR का बीएस-6 CNG मॉडल, जानें क्या है कीमत

1 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/wagnor2_021420054502.jpg
देश की सबसे ज्‍यादा कार बेचने वाली ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने चर्चित WagonR के नए अवतार को पेश किया है. बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल इस नई WagonR की कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है. आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की इस कार के बारे में सबकुछ....

2 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/wagnor_021420054502.jpg
दरअसल, मारुति सुजुकी ने WagonR का सीएनजी संस्‍करण लॉन्‍च किया है. बीएस-6 मानक के अनुकूल इस कार में 60 लीटर की फ्यूल टंकी लगी है. वहीं यह 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

3 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/wagnor1_021420054502.jpg
CNG मॉडल के साथ 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो CNG मोड में 58 bhp पावर और पेट्रोल मोड में 81 bhp पावर जनरेट करता है. वहीं CNG मोड में कार का इंजन 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

4 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/wagnor-4_021420054502.jpg
वहीं पेट्रोल मोड में इंजन 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. अगर कीमत की बात करें तो  WagonR सीएनजी के दो संस्करण- एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) हैं, जिनकी शोरूम कीमतें क्रमश: 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये हैं.

5 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/maruti-suzuki_021420054502.jpg
मारुति की ये तीसरी कार है जो बीएस-6 मानक के अनुकूल लॉन्‍च हुई है. ये लॉन्चिंग ऐसे समय में हुई है जब मारुति ने हाल ही में संपन्न ऑटो एक्सपो में कहा था कि अगले कुछ साल में सीएनजी, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की 10 लाख इकाइयां बेचने की योजना है.

6 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/maruti1_021420054502.jpg
बता दें कि मारुति ने हाल ही में ऑटो एक्‍सपो में अपनी पॉपुलर ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन को भी लॉन्‍च किया है.