https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/11/fire11.jpg

Solan : माल रोड पर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

अग्निशमन विभाग ने 20 मिनट में आग पर पाया काबू

सोलन। माल रोड पर एक दुकान में आग (Fire) लग गई। आगजनी में दुकान में रखा सामान जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बीती रात माल रोड पर गलर्स स्कूल के सामने अशोक साहनी की दुकान में आग लग गई। दुकान (Shop) में रखी पिज्जा बनाने की दो मशीनें, एक फ्रिजर तथा बिजली की वायरिंग जल गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया। आग से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Pardhanmantri-8-1024x735.jpg

अग्निशमन केंद्र सोलन के प्रभारी राजाराम बागटा ने बताया कि बीती रात को सोलन आईटीआई के समीप एक दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट में ही आग पर पूर्णता काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है जबकि आसपास की लाखों की संपत्ति को बचा ली गई है।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhushan-Jewellers-2.jpg

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…