GDP को गलती से टन में बोल गए अमित शाह, तो सोशल मीडिया पर लोगो ने लिए मजे
by Akarsh Shuklaनई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो शेयर कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। इस वीडियो में अमित शाह एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी वाले लक्ष्य पर बात करते दिखाई दे रहे हैं। जब अमित शाह इस पर सरकार का पक्ष रख रहे थे तो उन्होंने बीच में जीडीपी को गलती से 'मिलियन टन' बता दिया। शाह की इस गलती को गौरव वल्लभ ने मौके की तरह पकड़ लिया और उनके वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने शेयर किया अमित शाह का वीडियो
गौरतलब है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है। इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह की गलती ने कांग्रेस को एक बार फिर बीजेपी को घेरने का मौका दे दिया। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ट्विटर पर अमित शाह का 11 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने पोस्ट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मिलियन टन वाली GDP के बाद अब जल्द ही मुंबई से दिल्ली की दूरी लीटर्स (Ltrs) में मापी जाएगी। किसी ने ठीक ही कहा है, परीक्षा पास करनी हो या फिर देश चलाना हो, रटंत विद्या काम नहीं आती, चीजों को समझना ही पड़ता है।'
अमित शाह ने ट्रिलियन को बताया 'मिलियन टन'
गौरव वल्लभ द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में अमित शाह 5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 11 सेकेंड के इस वीडियो में वह बोल रहे हैं कि 'मुझे भरोसा है कि ये 3 मिलियन टन के बेस पर 5 मिलियन टन जाने के लिए हम बिल्कुल तैयार हैं, देश उस दिशा में आगे जा रहा है।' बता दें कि अमित शाह यहां 3 ट्रिलियन और 5 ट्रिलियन कहना चाहते थे लेकिन उन्होंने गलती से 'मिलियन टन' कह दिया। गृहमंत्री के इस वीडियो के माध्यम से गौरव वल्लभ ने उनको ट्रोल किया है।
सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का यह वीडियो अब वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं, 1500 से ज्यादा लोगों ने गौरव वल्लभ के पोस्ट को रीट्वीट किया है। अमित शाह के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्सी की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। ट्विटर यूजर डॉ. डी यादव ने लिखा, 'अनपढ़ों की जमात बहुमत में होने से हर बात को सही ही मानती है।' एक अन्य ट्विटर हैंडल @BoltRishi ने शाह की वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'इसमें बुरा क्या है! गनीमत है की अभी मामला किलोग्राम में नहीं आया है।'
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!