आसान नहीं थी सचिन पायलट की प्रेम डगर, फारूक की बेटी से यूं हुई शादी14 Feb 2020, 11:591 / 2014 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसी कई लवस्टोरीज हैं जो प्रेम की दुनिया में एक मिसाल बन गई. इनमें से एक है राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव स्टोरी. इनके रास्ते में तमाम चुनौतियां आईं लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी और अपने प्रेम को मुकाम तक पहुंचाया.2 / 20सचिन और सारा दोनों ही मजबूत राजनीतिक परिवार से आते हैं लेकिन दोनों ने अपनी प्रेम कहानी का दम राजनीतिक परिवारों की मजबूरियों में घुटने नहीं दिया. सचिन का हिंदू और सारा का मुसलमान होना हमेशा की तरह एक प्रेम कहानी की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बना. सचिन पायलट दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे हैं.3 / 20सचिन पायलट का जन्म यूपी के सहारनपुर में हुआ. सेंट स्टीफन कॉलेज से स्कूलिंग और ग्रैजुएशन करने के बाद वह यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्निसल्वानिया के वार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA करने के लिए विदेश चले गए. वहीं सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. सारा के दादा शेख अब्दुल्ला खुद एक लोकप्रिय नेता थे.4 / 20सारा साल 1990 तक कश्मीर में अपने परिवार के साथ रहीं. उसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने घाटी में चल रहे तनाव की वजह से सारा को मां के साथ लंदन भेज दिया. लंदन में ही सारा और सचिन की पहली मुलाकात हुई थी. सचिन और सारा के पिता दोनों दोस्त थे और एक-दूसरे के परिवार से परिचित थे. हालांकि, दोनों परिवार के सदस्य एक-दूसरे से नहीं मिले थे.5 / 20एमबीए करने के दौरान सचिन की दोस्ती सारा से हुई. समय के साथ दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई और फिर प्यार में बदल गई. सारा ने सचिन को अपनी मां से मिलवाया. सारा के पैरेंट्स को सचिन शुरू से ही पसंद थे. सचिन का व्यक्तित्व और उनकी मुस्कान उनका दिल जीतने के लिए काफी थी.6 / 20सारा के परिवार को इनकी दोस्ती से कई ऐतराज नहीं था. हालांकि दोनों को एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला. कुछ महीनों के अंदर ही सचिन ने अपना कोर्स खत्म किया और भारत लौट आए जबकि सारा इंग्लैंड में ही रहीं.7 / 20जब दोनों एक-दूसरे से दूर हुए तो उन्हें अपने प्यार का और भी ज्यादा एहसास हुआ. दूरियां प्यार को और गहरा बना देती है और सचिन-सारा के मामले में भी यही हुआ. दोनों एक-दूसरे से ईमेल्स और फोन कॉल्स के जरिए बात करते थे.8 / 20दोनों को अलग हुए तीन साल बीत चुके थे. वक्त के साथ-साथ उनका प्यार गहराता चला गया और दोनों ने एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का फैसला कर लिया. लेकिन आने वाला वक्त इतना आसान नहीं था.9 / 20दोनों की पृष्ठभूमि बिल्कुल अलग थी और शादी के लिए घर वालों को मनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. सचिन एक गुर्जर परिवार से आते हैं जबकि सारा एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से थीं. दोनों को पता था कि शादी के लिए परिवारों की रजामंदी आसानी से नहीं मिलेगी.10 / 20सचिन ने आखिरकार अपनी मां को सारा के बारे में बता दिया. उम्मीद के मुताबिक, सचिन की मां ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. सचिन का पूरा परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. हालांकि, सचिन ने किसी तरह अपने परिवार वालों को मना लिया.11 / 20लेकिन चुनौतियां सारा के लिए ज्यादा थीं. सारा के पिता ने इस रिश्ते को कुबूल करने से मना कर दिया. सारा अपने पिता के बहुत करीब थीं इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि एक ना एक दिन उनके पिता इस शादी के लिए मान जाएंगे.12 / 20सारा ने कई दिनों तक अपने पिता को मनाने की कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई दिनों तक रोती रहीं लेकिन उनके पिता फारूक पर कोई असर नहीं पड़ा. वह अपने फैसले पर अडिग रहे.फारूक सचिन को पसंद करते थे और सारा के लिए शायद उन्हें इससे बेहतर रिश्ता नहीं मिलता लेकिन सामाजिक और राजनीतिक दबाव के आगे वो भी मजबूर थे.13 / 20जब सचिन और सारा का रिश्ता सार्वजिनक हुआ तो अब्दुल्ला के खिलाफ घाटी में कैंपेन चलने लगे. यहां तक कि उनकी पार्टी के ही कुछ विधायक इस रिश्ते के खिलाफ हो गए. विरोधी कहने लगे कि एक मुस्लिम पुरुष अपने धर्म से बाहर शादी कर भी सकता है लेकिन इस्लाम एक मुस्लिम महिला को एक गैर मुस्लिम से शादी करने की इजाजत बिल्कुल नहीं देता है.14 / 20सचिन और सारा ने कुछ महीनों तक सब कुछ शांत होने का इंतजार किया लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि महीनों-सालों बाद भी हालात नहीं बदलेंगे. विरोध-प्रदर्शन अब भी जारी थे. फारूक अब्दुल्ला के पास भी अपने पार्टी विधायकों की जिद के सामने आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.15 / 20सचिन और सारा को फैसला लेना ही था. उनके पास दो ही विकल्प थे- एक या तो वे अपने परिवार वालों की मर्जी के आगे झुक जाते और खुद की जिंदगी किस्मत के हवाले कर देते. दूसरा अपने दिल की बात सुनते हुए शादी के बंधन में बंध जाते.16 / 20सारा और सचिन ने दूसरा विकल्प ही चुना. जनवरी 2004 में दोनों ने एक साधारण से समारोह में शादी कर ली. इस शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था. अब्दुल्ला परिवार ने इस शादी का बहिष्कार किया. हालांकि, सारा को अंतिम पलों तक उम्मीद थी कि उनका परिवार मान जाएगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा.17 / 20सारा के लिए यह समय बहुत ही मुश्किल भरा था. शादी के सबसे खास दिन पर भी उन्हें अपने घर के किसी सदस्य का साथ नहीं मिला. सारा के अकेलेपन को दूर करने के लिए सचिन के परिवार ने पूरी कोशिश की. सचिन ने भी सारा का हर मौके पर साथ दिया.18 / 20सारा अब्दुल्ला सारा पायलट बन गईं और दोनों जिंदगी के एक नए पड़ाव में पहुंच गए. वक्त गुजरने के साथ फारूक अब्दुल्ला की नाराजगी भी दूर हो गई और बाप-बेटी अतीत की कड़वी यादें भुलाते हुए फिर से एक साथ आ गए.19 / 20सचिन शादी के कुछ महीनों बाद ही राजनीति में आ गए. वहीं, सारा यूएन में महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती रहीं. सचिन और सारा के दो बेटे हैं- आरान और वेहान. व्यस्त होने के बावजूद, सारा-सचिन एक-दूसरे के लिए वक्त निकाल लेते हैं. वे एक साथ घूमने जाते हैं और फिल्म देखते हैं.20 / 20सचिन और सारा के लिए धर्म कभी मसला नहीं रहा. सारा की मां एक ईसाई महिला हैं, सारा खुद मुस्लिम हैं और सचिन का परिवार हिंदू, लेकिन परिवार में मजहब को लेकर कोई समस्या नहीं हुई. सचिन-सारा की कहानी हर प्यार करने वाले के लिए एक उदाहरण है. जीवनसाथी बनने के लिए बस प्रेम होना चाहिए, धर्म और जाति की कोई भूमिका नहीं होती.