वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल का उत्पात, पार्क में बैठे कपल की कराई शादी14 Feb 2020, 11:541 / 7झारखंड की राजधानी रांची में वैलेंटाइन डे के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्यार का रंग बदरंग किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रांची के पार्कों में खूब उत्पात मचाया.2 / 7बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए पार्क में घुसे और कई प्रेमी जोड़ों को जबरदस्ती खदेड़ा. यही नहीं, एक जोड़े की तो शादी तक करा दी.3 / 7बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती प्रेमी युगलों के फोन छीन लिए और उनसे उनके घर वालों को कॉल किए. साथ ही पार्क में वापस ना आने की धमकी दी.4 / 7जब इसकी खबर पुलिस को मिली तब पुलिस मौके पर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई प्रेमी युगलों को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि पुलिस बल पार्क में पहुंचा और हुड़दंगियों से निपटने में कामयाब रहा.5 / 7उधर, जमशेदपुर के जुबली पार्क में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और शिवसैनिकों ने प्रेमी युगल के खिलाफ जुबली पार्क पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया.6 / 7बजरंग दल के लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी युगल अपनी जान बचाकर भागते नजर आए. हालांकि, बजरंग दल और शिवसैनिकों को लेकर शहर के पार्कों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम.7 / 7यहां पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी को भी नियुक्त किया गया ताकि प्रेमी युगल को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. दंडाधिकारी सरोज कुमार ने कहा कि हुडदंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. इससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं हुई.