https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/relationship.jpg

कम बजट में मनाना है Valentine’s Day? ये तरीके आएंगे काम

अपने पार्टनर को कराएं अहसास, उनके लिए आप हैं कितने ख़ास

नई दिल्ली। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन (Valentine”s Day) को कुछ स्पेशल फील कराना चाहते हैं और उनके साथ एक यादगार वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप कम बजट (Budget) में भी अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील करवा सकते हैं। इस तरह से आपके लिए भी ये वैलेंटाइन डे बेहद स्पेशल बन जाएगा।

अगर आप शादीशुदा हैं तो अपने पार्टनर को एक दिन की स्पेशल छुट्टी का सप्राइज दे सकते हैं। आपकी छुट्टी की बात सुनकर आपका पार्टनर खुश हो जाएगा।

इस दिन आप ऐसे कपड़े पहने जो आपके पार्टनर को पसंद हों। घर को अलग तरीके से सजाएं और जोर से म्‍यूजिक बजाएं। यह तरीका आपके पार्टनर को हनीमून की याद भी दिला सकता है।

इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक नाइट का भी मजा ले सकते हैं। घर की डाइनिंग टेबल को रेस्तरां के टेबल की तरह सजा लें और एकसाथ डिनर का मजा लें।

स्पेशल डिश बनाएंइस खास मौके पर आप अपने पार्टनर के लिए कोई खास डिश बना सकते हैं। इसके अलावा आप उसके पसंद का खाना भी बना सकते हैं। कुछ ऐसा भी ट्राई कर सकते हैं जो आपने पहले कभी न किया हो।

आप ऑनलाइन भी काफी नई चीजें सीख सकते हैं और अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं। बाजार में मिलने वाले कार्ड की जगह इस बार आप अपने हाथों से स्पेशल नोट्स बनाएं।

आप चाहें तो एक प्‍यारा सा गिफ्ट लेकर उनका हाथ अपने हाथों में लेकर, आंखों में आंखें डालकर अपने दिल की बात कह दीजिए। उन्हें बता दीजिए कि आपकी जिंदगी में उनकी क्‍या वैल्यू है।

हाथों की लिखावट से आपका प्‍यार झलकता है। एक नोट में अपने दिल की बात लिख कर उनके तकिये के पास रख दीजिए। सुबह उठते ही उनकी नजर इस प्रेम नेट पर पड़ेगी। वैलेंटाइन डे की शुरुआत अगर ऐसी होगी तो किसी का भी दिल खुश हो जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…