
Janjehli में जीप से बरामद किए देवदार के 30 नग, जीप चालक फरार
गोहर। उपमंडल सिराज के जंजैहली थाना के अंतर्गत एक जीप में से देवदार के 30 नग पकड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार वन विभाग और जंजैहली पुलिस ने ज्वाइंट रात्रि गश्त में रैनगलु पखरेर रोड़ पर आगा पखर के पास एक जीप (HP 31A 7095) से विभिन्न साइज के 30 देवदार के नग बरामद किए। पुलिस को आता देख जीप चालक मौके से फ़रार हो गया। थाना प्रभारी जंजैहली गोपाल सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी को देवदार के 30 नग सहित कब्जे में ले लिया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
