https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

VIDEO: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने SP को डांटा, कहा- नीतीश कुमार को बोलिए कि लोग बेगुसराय खाली कर दें

by

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कथित हत्या के मामले की सही तरीके से जांच नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को जमकर डांटा। उन्होंने फोन पर बात करते हुए बेगुसराय के एसपी से कहा कि नीतीश कुमार को बोलिए कि लोग बेगुसराय जिला खाली कर दें।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में गिरिराज सिंह ने फोन पर एसपी से कहा, 'एसपी साहब, मैं आपको कुछ कह नहीं सकता है। आपने राक्षस लोगों को बैठा दिया है जो मारकर बोलते हैं एक्सीडेंट और फिर जेल भेज देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आपको पता है कि रवींद्र राय की हत्या हुई है। 

फोन पर एसपी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'या तो आप नीतीश कुमार से कहिए कि लोग बेगुसराय जिला खाली कर दें। पुलिस की दहशत खत्म हो गई है।' उन्होंने कहा कि आप उसको घर से पकड़कर ले गए हैं।