https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

IPL 2020 के लिए आरसीबी का बदला रूप, कैप्टन विराट ने कहा- 'LOGO का काम है कहना'

by

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम नए लोगो और नई जर्सी के साथ नए रंग में नजर आएगी। 14 फरवरी को आरसीबी ने अपने नए लोगो को फैन्स के साथ शेयर किया। दो दिन पहले आरसीबी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल फोटो और पोस्ट डिलीट कर दी गई थी। आरसीबी के नए लोगो पर फैन्स ने ट्रोल भी किया है, हालांकि टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लोगो काफी पसंद आया है। विराट ने अपने ट्वीट के जरिए ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है।

Practice Match: हनुमा और पुजारा को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

विराट ने आरसीबी के नए लोगो को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा, 'LOGO का काम है कहना, आरसीबी का नया लोगो देखकर मैं रोमांचित हूं। इसमें बोल्ड प्राइड और चैलेंजर्स स्पिरिट दोनों है, जिसके साथ हमारे खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार।'

नए लोगो के लिए फैन्स के रिऐक्शन हालांकि कुछ खास नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा था कि नए सीजन में आरसीबी टीम अपना नाम भी बदलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टीम ने सिर्फ अपना लोगो बदला है, हालांकि आरसीबी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि अभी कुछ और घोषणा होनी बाकी है। कुछ फैन्स ने ऐसे भी कमेंट किया है कि तीन दिन से सस्पेंस बनाकर बस यह बदलाव किया है। आरसीबी की टीम 2008 से लेकर 2019 तक सारे सीजन में आईपीएल का हिस्सा रह चुकी है, लेकिन टीम अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना लोगो और नाम बदला था। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम दिल्ली कैपिटल्स कर लिया था।

NZvIND: सोमवार को चुनी जाएगी कीवी टेस्ट टीम, फर्गसन का खेलना मुश्किल

आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी के टाइटल स्पॉन्सर मुथूट फिनकॉर्प होंगे। मंगलवार को आरसीबी ने मुथूट फिनकॉर्प के साथ तीन साल के करार की घोषणा की। लोगो के साथ आरसीबी के खिलाड़ी आने वाले सीजन में नई जर्सी में भी नजर आएंगे। नए लोगो पर फैन्स ने दिए ऐसे रिऐक्शन-