https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

New Zealand XI vs India Practice Match: प्रैक्टिस मैच में सेंचुरी के बाद बोले हनुमा- 'किसी भी नंबर पर कर सकता हूं बल्लेबाजी'

by

न्यूजीलैंड XI और टीम इंडिया के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत की ओर से इकलौती सेंचुरी हनुमा विहारी ने जड़ी, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 93 रनों की पारी खेली। एक समय भारतीय टीम ने पांच रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे और फिर स्कोर 38/4 हो चुका था। तभी बल्लेबाजी के लिए हनुमा विहारी आए, जिन्होंने पुजारा के साथ मिलकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। हरी घास पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं था। पिच से बाउंस और मूवमेंट दोनों ही तेज गेंदबाजों को मिल रहा था। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने पारी का आगाज किया, लेकिन शॉ पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि मयंक भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी देखने के बाद टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट मैच के बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव कर सकता है। विहारी से पारी का आगाज भी करवाया जा सकता है।

NZ XI vs IND: मयंक, पृथ्वी और गिल निपटे सस्ते में, बढ़ी भारत की टेंशन

101 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए विहारी ने प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर मैं बैटिंग ऑर्डर में किसी भी नंबर पर आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। मुझे अभी तक इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है, मैं पहले भी कह चुका हूं कि टीम मुझे जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहेगी मैं करूंगा।' हनुमा एक साल से ज्यादा समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन घरेलू मैदान पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में कम ही शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा, 'कभी-कभी आपको टीम कॉम्बिनेशन को समझना होता है। आप इन सब बातों से दिल छोटा नहीं कर सकते हैं। जब हम घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो पांच गेंदबाजों के साथ खेलना पड़ता है, तो ऐसे में एक बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ता है। मैं किसी के सामने कुछ साबित नहीं करना चाहता हूं मैं बस प्रोसेस के हिसाब से आगे बढ़ना चाहता हूं।'

NZvIND: सोमवार को चुनी जाएगी कीवी टेस्ट टीम, फर्गसन का खेलना मुश्किल

'मैंने और पुजारा ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की'

हनुमा और पुजारा के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई थी। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। हनुमा ने माना कि पिच पर अतिरिक्त उछाल देखने को मिली, लेकिन दिन बढ़ने के साथ-साथ पिच बेहतर होती गई। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मुझे लगा कि अतिरिक्त उछाल ने हमें हैरान किया। मैं न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ कुछ मैच खेल चुका हूं लेकिन पिच जैसी इस मैच में थी वैसी पहले नहीं थी। एक बार जब मैं और पुजारा सेट हो गए तो हमें समझ में आ गया था कि में लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी है, जैसे हमने की।'

प्रैक्टिस मैच में भी फेल हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

'कीवी टीम की तेज गेंदबाजी मजबूत'

उन्होंने कहा, 'हमें हो सकता है ऐसी ही पिच खेलने के लिए मिले क्योंकि न्यूजीलैंड टीम की मजबूती उनकी तेज गेंदबाजी है। उनके पास बहुत अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, लेकिन यह अच्छा है कि हमें बीच में कुछ समय मिला और हम इन परिस्थितियों के आदी हुए। वो काफी मजबूत हैं और अच्छा है कि ऐसी परिस्थिति में हम टेस्ट सीरीज से पहले खेले। हम ने जो प्रदर्शन किया उससे हम खुश हैं।'