गुजरात: कॉलेज में 68 लड़कियों के इनरवियर उतरवा दिए, प्रशासन ने कहा- ये उन्होंने मर्जी से किया...
by Vijayअहमदाबाद. गुजरात में भुज के श्री सहजानंद गर्ल्स इंस्टीट्यूट (SSGI) से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां हॉस्टल में 68 लड़कियों के इनरवियर उतरवाए गए। कथिततौर पर ऐसा इसलिए किया गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे मासिक धर्म से तो नहीं हैं। लड़कियों के इनरवियर उतरवाने का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग उस कॉलेज-प्रशासन की खिंचाई कर रहे हैं।
लड़कियों की लाइन लगवाई, उनके इनरवियर उतरवाए
मामले को तूल पकड़ता देख सहजानंद गर्ल्स कॉलेज की डीन दर्शना ढोलकिया सफाई दी है। दर्शना ढोलकिया ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि, इनरवियर उतरवाने का मामला हॉस्टल का है और इसका कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कोई लेना देना नहीं। जो कुछ भी हुआ, वह लड़कियों की मर्जी से हुआ है। किसी ने न कोई दबाव डाला और ना ही किसी ने उन्हें छुआ।' बहरहाल, मामले की जांच शुरू हो गई है।
इस कॉलेज में करीब 1,500 विद्यार्थी पढ़ते हैं
बता दें कि, भुज के स्वामीनारायण मंदिर के अनुयायी उक्त कॉलेज को चलाते हैं। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी और 2014 में यह श्री स्वामीनारायण कन्या मंदिर के परिसर में बदल गया। इस कॉलेज में बीकॉम, बीएससी और बीए जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 1,500 विद्यार्थी नामांकित हैं। कॉलेज के कैंपस में बोर्डिंग की सुविधा है और 68 लड़कियां, जो दूरदराज के गांवों से आती हैं, कॉलेज के हॉस्टल में रहती हैं।
लड़कियां ने बताया, ऐसे हैं यहां नियम—कायदे
'स्वामीनारायण' संप्रदाय के मानदंड ऐसे हैं, जो कहते हैं कि मासिक धर्म वाली महिलाओं को रसोई और मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। उन्हें साथी विद्यार्थियों को छूने से भी रोक दिया जाता है।
वाडर्न की ऐसी शिकायत ने कराया शर्मसार
बीते दिनों हॉस्टल के अधिकारियों ने प्रिंसिपल रीता रणिंगा से शिकायत की कि कुछ छात्राएं जो माहवारी से गुजर रही थीं, उन्होंने उस दौरान न केवल साथी हॉस्टलर्स के साथ छेड़छाड़ की, बल्कि उन्होंने रसोई में भी काम किया और कॉलेज परिसर में स्थित मंदिर भी गईं।' वाडर्न की ऐसी शिकायत पर छात्राओं को शर्मसार किया गया।
'जिन छात्राओं को पीरियड्स हो रहे थे, उन्हें अलग किया'
हॉस्टल की एक छात्रा दुर्गा ने बताया कि गुरुवार को, व्याख्यान के दौरान उन्हें कक्षाओं से बाहर आने और गलियारे में कतार लगाने के लिए कहा गया था। उसने कहा कि प्रिंसिपल ने उनका अपमान किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हमसे सवाल किया गया कि क्या वे माहवारी से गुजर रही हैं? हममें से दो लड़कियां, जिन्हें पीरियड्स हो रहे थे, उन्हें साइड में भेज दिया गया।'
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!