पाकिस्तानी संसद में कश्मीर पर क्या बोले तुर्की के राष्ट्रपति?

1 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey8_021420023344.jpg
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन गुरुवार को पाकिस्तान के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे हैं. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने शुक्रवार को पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और इस दौरान कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया.

2 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey1_021420023344.jpg
एर्दोगन ने पाकिस्तान की सरकार को संसद सत्र को संबोधित करने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, जिस तरह से पाकिस्तान के लोगों ने हमारा स्वागत किया है, उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. यहां पाकिस्तान में कभी भी बिल्कुल अजनबीपन महसूस नहीं होता है. ऐसा लगता है कि हम अपने लोगों के साथ अपने घर में ही हैं.

3 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey2_021420023344.jpg
उन्होंने कहा, आज के दौर में पाकिस्तान और तुर्की के रिश्ते दूसरों के लिए मिसाल बन गए हैं. कई देशों के लिए ईर्ष्या का विषय बन चुका तुर्की-पाकिस्तान का भाईचारा सच्चा भाईचारा है जो ऐतिहासिक घटनाक्रमों से मजबूत बना है.

4 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey3_021420023344.jpg
एर्दोगन ने अपने भाषण में कश्मीर मुद्दे का भी कई बार जिक्र किया. एर्दोगन ने कहा, हमारे कश्मीरी भाई-बहन दशकों से बहुत कुछ झेल रहे हैं और हाल में उठाए गए एकतरफा कदमों की वजह से उनकी पीड़ा और बढ़ गई है.

5 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey4_021420023344.jpg
तुर्की राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भी कश्मीर मुद्दे पर संवेदनशील रुख अपनाया था. एर्दोगन ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा संघर्ष या दमन के जरिए नहीं सुलझाया जा सकता है बल्कि न्याय और पारदर्शिता में ही इसका हल है और ऐसा समाधान ही सभी पक्षों के हित में होगा.

6 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey5_021420023344.jpg
एर्दोगन ने तुर्की-पाकिस्तान की दोस्ती के कई अध्यायों का जिक्र किया और कहा कि अतीत में पाकिस्तान ने हमेशा उनके देश का साथ दिया है. 1915 के युद्ध का जिक्र करते हुए एर्दोगन ने कहा कि जब हम डार्डेनेल्स स्ट्रेट को बचाने के लिए जंग लड़ रहे थे, 6000 किमी दूर लाहौर स्क्वॉयर में हमारे समर्थन में एक रैली की जा रही थी. लाहौर स्क्वॉयर में हुई इस ऐतिहासिक रैली में भारी संख्या में मुस्लिम इकठ्ठा हुए थे और ब्रिटिश हुकूमत के दबाव के बावजूद तुर्की के के लिए भारी मात्रा में चंदा जुटाया था.

7 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey6_021420023344.jpg
एर्दोगन ने कहा, प्यारे भाइयों और बहनों आप से ज्यादा मैं किससे मोहब्बत और स्नेह करूं? हम कभी भी उस मदद को नहीं भूल सकते हैं जो हमारी आजादी की लड़ाई के दौरान पाकिस्तान के लोगों ने की थी. तुर्की के कैनाकले में जो सौ साल पहले हुआ, वहीं कश्मीर में दोहराया जा रहा है. तुर्की इस दमन के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेगा.

8 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey7_021420023344.jpg
एर्दोगन ने कहा, हमारी दोस्ती साझा हितों पर नहीं बल्कि प्रेम पर आधारित है. आज कश्मीर का मुद्दा जितना आपके दिल के करीब है, उतना ही हमारे भी है. अतीत की तरह हम भविष्य में भी पाकिस्तान को समर्थन देना जारी रखेंगे.

9 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey10_021420023344.jpg
तुर्की के राष्ट्रपति ने आतंकवाद खत्म करने की कोशिशों के लिए पाकिस्तान की सराहना की. उन्होंने कहा, पाकिस्तान शांति और स्थिरता की राह पर है, लेकिन शांति और स्थिरता कुछ दिनों में नहीं आ जाती है, इस पर मेहनत करनी होगी. पाकिस्तान और तुर्की अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को सहयोग देना जारी रखेंगे.

10 / 10

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/turkey11_021420023344.jpg
तुर्की के राष्ट्रपति ने इमरान खान को ये भी आश्वासन दिया कि एफएटीएफ से ब्लैकलिस्ट होने के खतरे से निकालने में भी पूरी मदद करेगा.