https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

पावर कॉर्पोरेशन की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पांच घायल

by

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बिजली चेकिंग के लिए गई पावर कॉर्पोरेशन की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना में पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव उस्मापुर की है। घटना को लेकर पावर कॉर्पोरेशन कर्मचारियों में जबरदस्त रोष बना हुआ है।

शुक्रवार की सुबह पावर कॉर्पोरेशन की टीम गांव उस्मापुर में बिजली चेकिंग चली गई थी। बताया गया कि ग्रामीणों ने पावर कॉर्पोरेशन की टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी। देखते-देखते टीम को लाठी-डंडों से पीटा। उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने टीम को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया।

गंभीर रूप से घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, यदि मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कठोर कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा।