देशभर में बंद होने वाली हैं SBI की कई शाखाएं! मोदी सरकार के मंत्री ने दिया ये जवाब

by

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं बंद होने वाली है। ऐसी खबरें पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रही हैं कि सरकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं को बंद करने जा रही है। SBI के ब्रांच बंद होने की खबर को लेकर अब केंद्र सरकार के मंत्री ने जवाब दिया है। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। सरकार एसबीआई के ब्रांच को बंद करने के बारे में सोच भी नहीं रही है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में संसद में जवाब दिया।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/01/xsbi-1577691749-1580278139.jpg.pagespeed.ic.lq6msfHMk4.jpg

क्या बंद होने वाले हैं SBI के ब्रांच

मीडिया में आ रही खबरों का खंडन करते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने साफ किया कि सरकार एसबीआई के ब्रांचों को बंद करने के बारे में नहीं विचार कर रही है। संसद में पूछे गए सवाल का लिखित जवाब देते हुए अनुरोग ठाकुर ने कहा कि SBI की शाखाओं को बंद करने या फिर कर्मचारियों की संख्या में कमी करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने उ न तमाम खबरों को बी गलत बताया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं को ई-कॉर्नर्स में तब्दील किए जा सकता है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/01/x5-1580394878.jpg.pagespeed.ic.-dIQtA0S45.jpg

ई-कॉर्नर्स में बदलने की कोई तैयारी नहीं

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि एसबीआई न तो कर्मचारियों की छंटनी पर विचार कर रहा है और न ही ब्रांच क्लोज करने को लेकर। बैंक की ओर से सरकार को ये जानकारी दी गई है। SBI के 2.5 लाख कर्मचारियों की नौकरी पूरी तरह से सुरक्षित है। बैंक ने सरकार को जानकारी दी है कि मार्च 2021 तक कर्मचारियों की संख्या में कमी करने की कोई योजना नहीं है। वहीं बैंक शाखाओं को ई-कॉर्नर्स में तब्दील करने की भी कोई योजना नहीं है।

https://hindi.oneindia.com/img/2019/12/xindiancurrency-1576067229.jpg.pagespeed.ic.J9y-6Q2UKK.jpg

एक नजर आंकड़ों पर

संसद में अनुराग ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर नें SBI की 23000 शाखाएं हैं। एसबीआई में बैंकों के विलय के बाद बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 107077 से बढ़कर 2.3 लाख हो गई है। विलय के बाद 31 मार्च, 2018 को यह आंकड़ा बढ़कर 1,56,964 हो गया था। इसके बाद नए कर्मचारियों की नियुक्ति से ये संख्या बढ़कर 2.3 लाख के करीब पहुंच गई है। कंपनी जल्द अपनी नई सर्विसेज शुरू करने जा रही है, जिसके बाद और नियुक्तियों के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल ये साफ हो गया है कि बैंक के कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित है।

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!