प्रोटेक्टिव कस्टडी में भेजा गया जामिया में गोली चलाने वाला नाबालिग
गांव के ही किसी शख्स से 10 हजार में खरीदा था देसी तमंचा
नई दिल्ली। जामिया (jamia milia Isllamia University) में गोली चलाने वाले नाबालिग आरोपी को गुरुवार को 14 दिन के प्रोटेक्टिव कस्टडी (Protective) में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी 11वीं कक्षा का छात्र है और उसने एग्जाम की तैयारियों के लिए पुस्तकें मंगवाई है। शुक्रवार को आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट (Juvenile justice court) में पेश किया गया था। यहां जब उसने किताबें मंगवाने की बात कही तो उससे ट्यूशन (tuition) के लिए भी पूछा गया लेकिन उसका नाबालिग ने कोई जवाब नहीं दिया। जांच में यह भी सामने आया है कि उसने अपने गांव के ही किसी शख्स से 10 हजार रुपए में देसी तमंचा खरीदा था।
पूछताछ में नाबालिग (Minor) ने बताया कि वह जनवरी 2018 में मारे गए चंदन गुप्ता और लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या से दुखी था। वह लगातार कश्मीरी पंडितों के साथ हो रहे अन्याय को भी सोशल मीडिया (Social Media) पर देखता रहता है इससे भी वह दुखी था। गौर हो, गुरूवार को युवक ने जामिया के बाहर नागरिकता कानून (CAA) का प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने तमंचा लहराकर फायरिंग की थी। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी को भी गोली लग गई थी। आरोपी छात्र ने गोलीकांड करने के पहले फेसबुक पर भी लाइव वीडियो (Live Video) शेयर किया था। वहीं, गोली चलाने के दौरान आरोपी नाबालिग ‘वंदे मातरम’, ‘ये लो आजादी’, ‘वंदे मातरम’ और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस भी वहीं मौजूद थी।