https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

U19 World Cup 2020: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला

by

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शुक्रवार को छह विकेट से पराजित कर अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा। क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान की टीम 49.1 ओवर में 189 रन पर सिमट गई। कप्तान फरहान जाखिल ने 55 गेंदों में 40 रन बनाए। रहमनुल्ला ने 29, आबिद मोहम्मदी ने 28 और अब्दुल रहमान ने 30 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर खान ने 58 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान ने ओपनर मोहम्मद हुरेरा के 76 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से बने 64 रन की बदौलत 41.1 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हैदर अली ने 28, कप्तान रोहेल नजीर ने 22, कासिम अकरम ने नाबाद 25 और मोहम्मद हारिस ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिला दी। हुरेरा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

पाकिस्तान का चार फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल में गत चैंपियन भारत के साथ पोचेफस्ट्रूम में मुकाबला होगा। भारत ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से पराजित किया था।

NZvIND: विराट कोहली ने बताया, किसके कहने पर सुपर ओवर में राहुल के साथ की ओपनिंग