https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

दिल्ली चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, चार दिन में करेंगे 16 जनसभा

by

गंगा यात्रा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाएंगे। उनका चुनावी दौरा शनिवार से शुरू हो रहा है। वह चार दिन में कुल 16 जनसभाएं करेंगे। सबकी निगाहें मुख्यमंत्री की ओखला विधानसभा क्षेत्र में होने वाली जनसभा पर है। इसी क्षेत्र में चर्चित शाहीन बाग है। यहीं पर सीएए के खिलाफ कई दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है। योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। हाल ही में हुए सर्वे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं।

भाजपा इस धरना  प्रदर्शन वाले इस आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग द्वारा प्रायोजित बता रही है। मुख्यमंत्री अब वहां इसी मुद्दे पर  विरोधी पार्टियों को घेरेंगे और सीएए कानून के पक्ष में अपनी बात रखेंगे। पहले दिन एक फरवरी को मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे करावल नगर चौक में जनसभा करेंगे। दूसरी जनसभा मंगल बाजार चौक जहांगीरपुरी  में होगी। तीसरी जनसभा रामलीला ग्राउंड में होगी। चौथी सभा शाम साढ़े चार बजे सेक्टर 16 रोहिणी में रखी गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री हिंडन एयरबेस से लखनऊ वापस आ जाएंगे। इसके बाद वह चार फरवरी तक रोजाना जनसभाएं करेंगे।