सूरजकुंड मेला इस बार होगा 'प्लास्टिक मुक्त'
by एजेंंसी ,सूरजकुंडहरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को शुरू हो रहे 16 दिवसीय 34वां सूरजकुंड मेला इस बार 'प्लास्टिक मुक्त' होगा। मेला में पहली बार 4० देश भाग ले रहे हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को यहां इस मेला का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस के बाद चौपाल पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। केन्द्रीय पर्यटन सचिव योगेन्द्र त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां कहा कि सूरजकुंड मेले में आने वाले विदेशी मेहमानो के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कैनिंग व्यवस्था की है और इस बार का मेला 'प्लास्टिक मुक्त' होगा।
उन्होने कहा कि बार मेले का थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश है और सहयोगी देश के रूप में उजबेकिस्तान शिरकत कर रहा है। फैशन ङिजाइनर रितु बेरी उजबेकिस्तान की ब्रांड एम्बेसडर हैं। उजबेकिस्तान के राजदूत फरहाद आरजिएव मेले में शामिल होगे। मेले में पहली बार 4० देश भाग ले रहे हैं। इस बार मेला 16 दिन तक चलेगा। मेले के टिकट ऑनलाइन बुक कराए जा सकते है । सरकारी स्कूलों की छात्राओं को निशुल्क प्रवेश तथा निजी स्कूलों की छात्राओं को मुख्य अध्यापक के अनुरोध पत्र पर मेले में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। कालेज के छात्रों को वैध परिचय पत्र पर टिकट में 50 प्रतिशत की छुट दी जा रही हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेले के ढांचे को बेहतर किया गया है। समय के साथ साथ मेले में बदलाव आया है।
सुरक्षा के मद्देनजर नाइट विजन कैमरा के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। एक सवाल के जवाब में श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेले में पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया है ।