https://images.jansatta.com/2020/01/IND-vs-NZ_Streaming-2-620x400.jpg?w=680
Ind vs NZ 4th T20 Live Cricket Score Streaming Online : भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 मुकाबला लाइव स्ट्रीमिंग।

India vs New Zealand 4th T20 Score: भारत ने पलटी हारी बाजी, फिर सुपर ओवर में जीता मैच

India vs New Zealand, Ind vs NZ 4th T20: भारत की ओर से आखिरी ओवर शार्दूल ठाकुर ने फेंका। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे और उसके 7 बल्लेबाज आउट होना बाकी थी, लेकिन वह 6 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में उसके 4 विकेट भी गिरे।

by

India vs New Zealand, Ind vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड दौरे पर भारत का अजेय अभियान जारी है। शुक्रवार को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा, क्योंकि हैमिल्टन में हुए तीसरे टी20 की तरह इस मैच का नतीजा भी सुपर ओवर में निकला। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने लगातार दो मैच सुपर ओवर में जीते हैं। इस बार भारत की जीत के हीरो शार्दूल ठाकुर और केएल राहुल बने। शार्दूल मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

दोनों ही टीमों ने इस मैच में कई बदलाव किए। न्यूजीलैंड की कमान केन विलियम्सन की जगह टिम साउदी ने संभाली। उन्होंने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। यह लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था। 19वें ओवर तक लग भी ऐसा ही रहा था कि न्यूजीलैंड मैच जीत जाएगी। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे और उसके 7 विकेट गिरना शेष थे।

भारत की ओर से आखिरी ओवर शार्दूल ठाकुर ने फेंका। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर रॉस टेलर को कैच आउट करा दिया। दूसरी गेंद पर डेरेल मिशेल ने चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद पर वे मिशेल रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर सैंटनर ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर शार्दूल ने उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच करा दिया। छठी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन सैंटनर रन आउट हो गए। चूंकि एक रन पूरा हो चुका था इसलिए दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

India vs New Zealand 4th T20 Score: यहां जानिए मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स

सुपर ओवर में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की। उनकी 6 गेंदों पर न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए। वे चौथी गेंद पर रन आउट भी हो गए। भारत को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला। उसकी ओर से केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सुपर ओवर फेंका।

India vs New Zealand 2nd T20 Live Score Streaming: Watch Here

राहुल ने साउदी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने दूसरी गेंद भी सीमा रेखा के पार भेजकर 4 रन बटोरे। तीसरी गेंद पर वे कैच आउट हो गए। हालांकि, साइड चेंज हो गई थी, इसलिए चौथी गेंद कोहली ने खेली। दूसरे छोर पर संजू सैमसन थे। कोहली ने चौथी गेंद पर 2 रन लिए और अगली गेंद पर चौका जड़ दिया। इस तरह भारतीय टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 4-0 से आगे हो गई।