छत्तीसगढ़ पुलिस खेल टीम की ब्रांड एंबेसडर होंगी सबा अंजुम
by Samachar Jagatरायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्रीमती सबा अंजुम को छत्तीसगढ़ पुलिस का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
loading...
श्री अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में बास्केटबाल, हैण्डबाल, कराटे सहित विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों से मुलाकात के दौरान यह घोषणा की। वर्तमान में श्रीमती अंजुम छत्तीसगढ़ पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।श्री अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्राथमिकता दी जायेगी। पुलिस में खिलाडिय़ों की भर्ती से छत्तीसगढ़ और पुलिस दोनो का नाम रोशन होगा।
इस अवसर पर श्री अवस्थी ने खिलाडिय़ों से खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलों में तो आप आगे हैं ही साथ ही पढ़ाई पर भी ध्यान देकर अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। श्री अवस्थी ने 70वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला बास्केटबाल चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर खिलाडिय़ों को बधाई दी।
loading...
loading...