https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

कोरोना वायरस: केरल में मरीज की हालत स्थिर, तेलंगाना से जांच के लिए 4 और नमूने भेजे गए

by

देश में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में सामने आने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार (31 जनवरी) को लोगों को खतरे के प्रति आगाह किया है, लेकिन कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। चीन से आई छात्रा में कोरोना वायरस की जांच के सकारात्मक नतीजे आए। स्थिति पर नजर रखने के लिए शहर आईं स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा। मंत्री ने बताया कि यहां सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में मरीज का उपचार चल रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है। इससे पहले, दिन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने छात्रा को अस्पताल से सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। मंत्री ने हालिया दिनों में चीन से आए लोगों से खुद ही निकटवर्ती अस्पतालों को अवगत कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के मद्देनजर कुछ लोग अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे भी हैं।

संक्रमण ना फैले इसके लिए उन्होंने ऐसे परिवारों से शादी भी टालने को कहा है जिनके यहां कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र से लोग आए हैं। चुनौती का सामना करने के लिए निजी अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि घर में ऐहतियात बरतने की जरूरत है। घबराने वाली बात नहीं है।

कोरोना वायरस: तेलंगाना से जांच के लिए चार और नमूने भेजे गए
वहीं दूसरी ओर, नोवेल कोरोना वायरस के लक्षणों वाले चार अन्य मरीजों के नमूनों को जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे भेज दिया गया है। तेलंगाना के मंत्री ई राजेंदर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक इस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

चीन में कोरोना वायरस से अब तक 231 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और इस संक्रमण पीड़ितों की संख्या 9,692 पहुंच गई है। मंत्री ने बताया कि अब तक लार के 15 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और उनमें से नौं की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है। दो नमूनों के जांच परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है। एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, “चार नमूनों को आज (31 जनवरी) पुणे भेजा गया है।”