आठवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा बेंगलुरू
by Samachar Jagatबेंगलुरू। नीशू कुमार के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने गुरुवार को श्री कांतिरवा स्टेडियम में खेले गए अपने 15वें दौर के मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
इस सीजन की अपनी आठवीं जीत से हासिल तीन अंकों के साथ बेंगलुरू के कुल 28 अंक हो गए हैं और वह एटीके एफसी (27) से आगे निकलते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एफसी गोवा (30) पहले स्थान पर है। हैदराबाद एफसी 15 मैचों से छह अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। हैदराबाद एफसी की यह इस सीजन की 11वीं हार है।
पहला हाफ मेजबान बेंगलुरू एफसी के नाम रहा। सातवें मिनट में नीशू कुमार के बेहतरीन गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने इस हाफ की समाप्ति 1-0 की बढ़त के साथ की। हैदराबाद एफसी ने भी हालांकि इस हाफ में कई अच्छे मूव बनाए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 23वें मिनट में तो उसे पेनल्टी भी मिली लेकिन बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत भसह संधू ने अपना क्लास दिखाते हुए उसे एक बार नहीं बल्कि रीबाउंड पर भी बचा लिया।
loading...
loading...
loading...